Nov 23, 2023
आम लोग घर के करीब किसी किफायती सलून में जाकर बाल कटवाते हैं। मगर सेलिब्रिटी के हेयर स्टाइलिस्ट बेहद महंगे होते हैं
Credit: BCCL
भारत में दो अमीर और महंगे हेयर स्टाइलिस्ट हैं जावेद हबीब और आलिम हकीम। इनमें जावेद की नेटवर्थ 250 करोड़ से अधिक है
Credit: BCCL
जावेद ने ही पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को उनका ट्रेडमार्क हेयर स्टाइल दिया था। जावेद हबीब की सलून और स्टाइल अकेडमी भी हैं
Credit: BCCL
वे अपनी फ्रेंचाइजी भी ऑफर करते हैं। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार हर साल उनकी 100-120 फ्रेंचाइजी खुलती हैं
Credit: BCCL
जावेद हबीब के दुबई, बांग्लादेश और केन्या में भी सलून हैं। आलिम हकीम एमएस धोनी, विराट कोहली और ऋतिक रोशन के हेयर स्टाइलिस्ट हैं
Credit: BCCL
द स्पोर्ट्स ग्रेल की रिपोर्ट के अनुसार आलिम हकीम के सलून में हेयर कट का चार्ज 750 रु है
Credit: BCCL
स्टाइल डायरेक्टर से बाल कटवाने के लिए आपको 5,000 रुपये का भुगतान करना होगा, जो शुरुआती चार्ज है
Credit: BCCL
नेटवर्थबी के अनुसार आलिम हकीम की नेटवर्थ 183 करोड़ रु है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स