May 2, 2024
दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Binance के फाउंडर Changpeng Zhao को 4 महीने की जेल हुई है
Credit: BCCL/Twitter
Zhao को पिछले साल अमेरिकी एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और प्रतिबंध कानूनों के उल्लंघन का दोषी पाया गया था
Credit: BCCL/Twitter
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सजा के बाद भी उनकी 3.6 लाख करोड़ रु की पर्सनल नेटवर्थ बरकरार रहेगी
Credit: BCCL/Twitter
इससे Zhao दुनिया के सबसे अमीर कैदी बन गए हैं। जेल में रहते हुए भी उनकी दौलत बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि क्रिप्टो मार्केट में कुछ समय से तेजी जारी है
Credit: BCCL/Twitter
पिछले साल Zhao ने Binance के CEO पद से इस्तीफा दे दिया था
Credit: BCCL/Twitter
मगर Zhao ही Binance के सबसे बड़े हिस्सेदार हैं। उनकी क्रिप्टो एक्सचेंज में 90% हिस्सेदारी है
Credit: BCCL/Twitter
इसके अलावा Binance के बोर्ड में उनके दोस्तों का दबदबा है, जिनके दम पर Zhao की Binance पर पकड़ काफी मजबूत है
Credit: BCCL/Twitter
Zhao ने 2017 में Binance की शुरुआत की थी, जिसकी वैल्यूएशन 5 लाख करोड़ रु से अधिक आंकी जाती है
Credit: BCCL/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स