ये हैं भारत की ''सबसे'' अमीर महिला, साइकिल चलाने वाले भाई ने खूब दिया साथ

Kashid Hussain

Sep 1, 2024

​2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट​

2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार जोहो कॉर्पोरेशन की को-फाउंडर और सीईओ राधा वेम्बु भारत की सबसे अमीर सेल्‍फ-मेड महिला हैं

Credit: X/TNN

​47,500 करोड़ रुपये की नेटवर्थ​

सेल्फ-मेड का मतलब है कि उन्होंने अपनी 47,500 करोड़ रुपये की नेटवर्थ अपने प्रयासों से हासिल की है। उन्हें विरासत में कुछ नहीं मिला

Credit: X/TNN

सबसे ज्यादा हीरों वाले देश

​ नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल ​

1972 में चेन्‍नई में जन्मी राधा की स्कूलिंग अपने शहर के नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल से हुई। फिर उन्होंने IIT मद्रास से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट किया

Credit: X/TNN

​श्रीधर के साथ मिलकर जोहो शुरू की​

अच्छी एजुकेशन के दम पर टेक इंडस्ट्री में उनके फ्यूचर की मजबूत नींव रखी गई। फिर राधा ने अपने भाई श्रीधर के साथ मिलकर जोहो शुरू की

Credit: X/TNN

​श्रीधर अमेरिका से लौटे हैं​

श्रीधर अमेरिका से लौटे हैं और साइकिल चलाते देखे गए हैं। वे अपनी सादगी के लिए चर्चा में रहते हैं

Credit: X/TNN

ग्‍लोबल लेवल की कंपनी

जोहो सॉफ्टवेयर सेक्‍टर में एक ग्‍लोबल लेवल की कंपनी है। दुनिया भर में जोहो के लाखों यूजर हैं

Credit: X/TNN

जोहो मेल

इस समय राधा जोहो के मेन प्रोडक्ट्स में से एक Zoho Mail की प्रोडक्ट मैनेजर भी हैं

Credit: X/TNN

​कॉर्पस फाउंडेशन ​

राधा कॉर्पस फाउंडेशन की निदेशक भी हैं, जो शिक्षा और स्वास्थ्य के मकसद से शुरू किया गया चैरिटी इनिशिएटिव है

Credit: X/TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Zudio इतने सस्ते कपड़े क्यों बेचता है? नहीं पता होगा ये सीक्रेट

ऐसी और स्टोरीज देखें