Oct 14, 2023
Forbes ने दौलतमंद लोगों में भारत की कुछ महिलाओं ने भी जगह बनाई है।
Credit: Twitter
इनमें जिंदल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं। उनकी नेटवर्थ 24 अरब डॉलर (करीब 199,656 करोड़ रुपये) है।
Credit: Twitter
फोर्ब्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 7.6 लाख करोड़ है इस तरह सवित्री जिंदल और अंबानी की नेटवर्थ में करीब 5.6 लाख करोड़ रुपये का अंतर है।
Credit: Twitter
बिग बुल के नाम से मशहूर निवेशक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 58,233 रुपये नेटवर्थ के साथ 28वें स्थान पर हैं।
Credit: Twitter
रेणुका जगतियानी लैंडमार्क ग्रुप की चेयरमैन और सीईओ की नेटवर्थ 39,931.20 रुपये है, वह सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 44वें नंबर पर हैं।
Credit: Twitter
लीना तिवारी फॉर्मा कंपनी यूएसवी इंडिया की चेयरमैन भारत की 45वीं सबसे अमीर महिला हैं। उनकी नेटवर्थ 30,205.74 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
ट्रैक्टर क्वीन मल्लिका श्रीनिवासन सिम्पसन एंड कंपनी और ट्रैक्टर निर्माता कंपनी की चेयरपर्सन की नेटवर्थ 23,625.96 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
थर्मैक्स कंपनी की अनु आगा 87वीं रैंक पर हैं, उनकी नेटवर्थ 22,461.30 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
नायका की फाउंडर और सीईओ फाल्गुनी नायर 88वीं रैंक पर हैं, उनकी नेटवर्थ 22,045.35 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More