Dec 15, 2024
ब्रिटेन के मौजूदा राजा हैं King Charles III, जिनके रॉयल परिवार की गिनती दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में होती है
Credit: TNN/iStock
King Charles III 14 देशों के हेड ऑफ स्टेट हैं। इनमें ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं
Credit: TNN/iStock
इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार किंग चार्ल्स III इन क्षेत्रों में फैली 6.6 बिलियन एकड़ भूमि की देखरेख करते हैं
Credit: TNN/iStock
यह पृथ्वी के कुल भूभाग का लगभग 16.6% है। इन प्रॉपर्टीज में फार्म, जंगल, रिटेल प्रॉपर्टीज और रेसिडेंशियल एरिया शामिल हैं
Credit: TNN/iStock
वहीं ऑफिस कैम्पस और तटीय क्षेत्र भी इसी में आते हैं। शाही परिवार के लिए द क्राउन एस्टेट नामक कंपनी इन सबको मैनेज करती है
Credit: TNN/iStock
द क्राउन स्टेट रियल एस्टेट एक्विजिशन, शॉपिंग सेंटर के ऑपरेशन और यहां तक कि रेत, बजरी, चूना पत्थर और कोयले जैसे संसाधनों के कारोबार संभालती है
Credit: TNN/iStock
इसके अलावा राजा को Duchy of Lancaster के तहत प्राइवेट प्रॉपर्टी से भी लाभ मिलता है, जिसमें 18,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि शामिल है
Credit: TNN/iStock
इस जमीन की वैल्यू करीब 7000 करोड़ रु है। इस संपत्ति से सालाना 200 करोड़ रु से अधिक रेवेन्यू हासिल होता है
Credit: TNN/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स