ये परिवार दुनिया की 16 फीसदी जमीन का 'मालिक', बड़े-बड़े बादशाह कुछ भी नहीं

Kashid Hussain

Dec 15, 2024

रॉयल परिवार

ब्रिटेन के मौजूदा राजा हैं King Charles III, जिनके रॉयल परिवार की गिनती दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में होती है

Credit: TNN/iStock

14 देशों के हेड ऑफ स्टेट

King Charles III 14 देशों के हेड ऑफ स्टेट हैं। इनमें ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं

Credit: TNN/iStock

इनके पास सबसे ज्यादा जेट

6.6 बिलियन एकड़ भूमि

इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार किंग चार्ल्स III इन क्षेत्रों में फैली 6.6 बिलियन एकड़ भूमि की देखरेख करते हैं

Credit: TNN/iStock

कुल भूभाग का लगभग 16.6%

यह पृथ्वी के कुल भूभाग का लगभग 16.6% है। इन प्रॉपर्टीज में फार्म, जंगल, रिटेल प्रॉपर्टीज और रेसिडेंशियल एरिया शामिल हैं

Credit: TNN/iStock

ऑफिस कैम्पस और तटीय क्षेत्र

वहीं ऑफिस कैम्पस और तटीय क्षेत्र भी इसी में आते हैं। शाही परिवार के लिए द क्राउन एस्टेट नामक कंपनी इन सबको मैनेज करती है

Credit: TNN/iStock

द क्राउन स्टेट

द क्राउन स्टेट रियल एस्टेट एक्विजिशन, शॉपिंग सेंटर के ऑपरेशन और यहां तक कि रेत, बजरी, चूना पत्थर और कोयले जैसे संसाधनों के कारोबार संभालती है

Credit: TNN/iStock

18,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि

इसके अलावा राजा को Duchy of Lancaster के तहत प्राइवेट प्रॉपर्टी से भी लाभ मिलता है, जिसमें 18,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि शामिल है

Credit: TNN/iStock

जमीन की वैल्यू करीब 7000 करोड़ रु

इस जमीन की वैल्यू करीब 7000 करोड़ रु है। इस संपत्ति से सालाना 200 करोड़ रु से अधिक रेवेन्यू हासिल होता है

Credit: TNN/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस महिला के पास भारत में सबसे ज्यादा जेट, कैंसर को हराकर जीता युवराज का भरोसा

ऐसी और स्टोरीज देखें