ये आईआईटियन 73 बार हुई थी रिजेक्ट, अब खड़ा कर दिया 52000 करोड़ का साम्राज्य

Kashid Hussain

Jul 4, 2023

हिम्मत दिखाने वाला हमेशा कामयाबी हासिल करता है। इस बात को रुचि कालरा ने सच कर दिखाया

Credit: Twitter

रुचि ने IIT Delhi से बी-टेक और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया

Credit: Twitter

8 साल तक McKinsey में काम करने के बाद उन्होंने 4 लोगों के साथ मिलकर OfBusiness शुरू किया

Credit: Twitter

HDFC बैंक ने उड़ाया गर्दा

OfBusiness एक बिजनेस-टू-बिजनेस प्लेटफॉर्म है, जिसका आइडिया 73 बार निवेशकों ने रिजेक्ट किया

Credit: BCCL

मगर रुचि ने हार नहीं मानी और 2016 में Oxyzo Financial Services की भी शुरुआत की

Credit: OfBusiness

इन यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की शुरुआत करने में रुचि को अपने पति आशीष महापात्रा का भी साथ मिला

Credit: OfBusiness/Istock

इनकी कंपनियों की वैल्यूएशन 52000 करोड़ रु है

Credit: Twitter/Istock

रुचि को सबसे सफल स्टार्टअप फाउंडर्स में से एक माना जाता है

Credit: Twitter

कई रिजेक्शन के बाद सफलता हासिल करने वाली रुचि की नेटवर्थ 2600 करोड़ रु है

Credit: Twitter/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शाहरुख के मन्नत का पहला मालिक कौन, 100 साल पुराने घर का असली नाम देगा चौंका

ऐसी और स्टोरीज देखें