Jul 18, 2024
देश का MSME सेक्टर काफी मजबूत और इकोनॉमी के लिए बहुत अहम है। कई छोटी कंपनियां विभिन्न देशों को एक्सपोर्ट करती हैं
Credit: X/iStock
इनमें बिहार के हाजीपुर की कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल है, जो जूते बनाती है
Credit: X/iStock
कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स के जूते रूस और यूरोप जाते हैं। रूस की आर्मी भी इसी कंपनी के जूते पहनती है
Credit: X/iStock
यूरोपीय बाजारों के लिए कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स के डिजाइनर जूते तैयार किए जाते हैं
Credit: X/iStock
कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स के जनरल मैनेजर हैं शिब कुमार रॉय। कंपनी की हाजीपुर फैसिलिटी 2018 में शुरू हुई थी
Credit: X/iStock
रॉय के अनुसार रूसी आर्मी ने हल्के और न फिसलने वाले जूते मांगे थे। वे -40 डिग्री सेल्सियस में भी टिके रहने वाले जूते चाहते हैं
Credit: X/iStock
कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स विदेशों में जूते भेजने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार को भी बढ़ावा दे रही है
Credit: X/iStock
इस समय कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स में 300 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिसमें 70 फीसदी महिलाएं हैं
Credit: X/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स