रिटायरमेंट के बाद भी करोड़ों में खेल रहे सचिन, इन जगहों से भर रही जेब
Kashid Hussain
Apr 24, 2023
लिटिल मास्टर और 'गॉड ऑफ क्रिकेट' के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने 2022 में 50 करोड़ कमाए
Credit: iStock
सचिन ब्रांड एंडोर्समेंट, इंवेस्टमेंट, टीवी प्रमोशंस और बिजनेस वेंचर्स से कमाते हैं
Credit: BCCL
सचिन ने कोका-कोला, बीएमडब्लू और एमआरएफ सहित कई ब्रांड्स को एंडोर्स किया है
Credit: BCCL
IPL में सचिन मुंबई इंडियंस के लिए खेले. अपने लास्ट सीजन में उन्होंने 8 करोड़ सैलरी ली थी
Credit: BCCL
ISL में दो फ्रेंचाइजी के को-ओनर सचिन के दो रेस्टोरेंट भी हैं
Credit: BCCL
सचिन के पास कई लग्जरी कारे भी हैं, जिनमें बीएमडब्लू आई8 और फेरारी 360 मोडेना शामिल हैं
Credit: iStock
सचिन ने कई स्टार्टअप्स में भी निवेश किया है, जिनमें स्पिनी, स्मार्ट्रोन और स्माश शामिल हैं
Credit: iStock
चैरिटी में भी सचिन काफी आगे हैं. वे सचिन तेंदुलकर फाउडेंशन के जरिए चैरिटी के काम करते हैं
Credit: BCCL
सचिन की नेटवर्थ 2023 में करीब 1350 करोड़ रु है (Networth Source-MPL)
Credit: ANI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: इस एक्ट्रेस के पास थे 1200 करोड़ के गहने, मजदूर के लिए छोड़ा 7 करोड़
ऐसी और स्टोरीज देखें