Oct 25, 2023
मैरिको का सफोला भारत के ओट्स सेगमेंट में सेल्स के लिहाज से नंबर 1 ब्रांड बन गया है। इसने पेप्सिको के क्वेकर ओट्स को पीछे छोड़ दिया है
Credit: BCCL
मैरिको सफोला ब्रांड के तहत कई प्रोडक्ट बनाती है, जिनमें एडिबल ऑयल, फंक्शनल फूड, चावल और नमक शामिल हैं
Credit: BCCL
सफोला मैरिको का ब्रांड है, जो बॉम्बे ऑयल इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी है। सफोला को 1960 के दशक में लॉन्च किया गया था
Credit: BCCL
बाद में सफोला ब्रांड को आगे बढ़ाया हर्ष मारीवाला ने, जो 1971 में फैमिली बिजनेस से जुड़े थे
Credit: BCCL
सफोला को दिल के लिए एक बेहतर एडिबल ऑयल के ऑप्शन के लिहाज से शुरू किया गया था
Credit: BCCL
हर्ष की नेटवर्थ 26607 करोड़ रु है, जबकि सफोला इसी साल 2000 करोड़ रु से अधिक का ब्रांड बन गया था
Credit: BCCL
1975 में हर्ष ने कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बिजनेस शुरू किया और दो प्रमुख ब्रांड 'पैराशूट नारियल तेल और सफोला रिफाइंड तेल को सफलता दिलाई
Credit: BCCL
1993 में मैरिको ने दुबई में पहला ओवरसीज ऑफिस खोला और इंटरनेशनल मार्केटर बन गई
Credit: BCCL
अब कंपनी सफोला फिटिफाई भी सेल करती है, जो हेल्दी सूप और शेक की एक रेंज है
Credit: BCCL
वहीं सफोला इम्यूनीवेदा के तहत इम्यूनिटी बढ़ाने वाले प्रोडक्ट भी पेश किए गए हैं
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स