Nov 15, 2023
सहारा ग्रुप के फाउंडर सुब्रत रॉय की मौत के बाद 25000 करोड़ रु से अधिक के अवितरित फंड का क्या होगा ये एक बड़ा सवाल है
Credit: BCCL
ये पैसा 3 करोड़ निवेशकों का है, जो सेबी के पास मौजूद है। सुप्रीम कोर्ट ने निवेशकों को पैसा लौटाने का आदेश पहले ही दे रखा है
Credit: BCCL
पैसा लौटाने की प्रॉसेस जारी है और इसके लिए सरकार ने जुलई में रिफंड पोर्टल भी लॉन्च किया था। शुरू में अधिकतम 10 हजार रु दिए जा रहे हैं
Credit: BCCL
25 हजार करोड़ में से 5000 करोड़ निवेशकों को लौटाए जा रहे हैं, जिसके लिए पहले आवेदन करना होगा
Credit: BCCL
निवेशक mocrefund.crcs.gov.in पर विजिट करें। रिफंड के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
Credit: BCCL
तकनीकी समस्या के मामले में आप टोल फ्री नंबरों 1800 103 6891 / 1800 103 6893 ) पर संपर्क कर सकते हैं
Credit: BCCL
25 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम सेबी के पास है। ऐसे में योग्य आवेदकों को पैसा मिलना तय ही है
Credit: BCCL
इस मामले में कोई कानूनी अड़चन भी नहीं है। जिन लोगों की फंसी हुई राशि 10000 से अधिक है, उसे लेकर कोई डेडलाइन नहीं है
Credit: BCCL
रिफंड पोर्टल की लॉन्चिंग पर सहकारिता मंत्री अमित शाह ने निवेशकों को भरोसा दिया था कि 45 दिनों में पैसा उनके बैंक खातों में आ जाएगा
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स