सुब्रत रॉय के बाद निवेशकों के 25000 करोड़ का क्या होगा, कैसे मिलेगा रिफंड

Kashid Hussain

Nov 15, 2023

​सहारा ग्रुप के फाउंडर​

सहारा ग्रुप के फाउंडर सुब्रत रॉय की मौत के बाद 25000 करोड़ रु से अधिक के अवितरित फंड का क्या होगा ये एक बड़ा सवाल है

Credit: BCCL

​3 करोड़ निवेशकों का पैसा​

ये पैसा 3 करोड़ निवेशकों का है, जो सेबी के पास मौजूद है। सुप्रीम कोर्ट ने निवेशकों को पैसा लौटाने का आदेश पहले ही दे रखा है

Credit: BCCL

​पैसा लौटाने की प्रॉसेस जारी​

पैसा लौटाने की प्रॉसेस जारी है और इसके लिए सरकार ने जुलई में रिफंड पोर्टल भी लॉन्च किया था। शुरू में अधिकतम 10 हजार रु दिए जा रहे हैं

Credit: BCCL

पीएम किसान की 15वीं किस्त

​पहले आवेदन करना होगा​

25 हजार करोड़ में से 5000 करोड़ निवेशकों को लौटाए जा रहे हैं, जिसके लिए पहले आवेदन करना होगा

Credit: BCCL

​रिफंड के लिए कोई शुल्क नहीं ​

निवेशक mocrefund.crcs.gov.in पर विजिट करें। रिफंड के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा

Credit: BCCL

​टोल फ्री नंबर​

तकनीकी समस्या के मामले में आप टोल फ्री नंबरों 1800 103 6891 / 1800 103 6893 ) पर संपर्क कर सकते हैं

Credit: BCCL

​पैसा मिलना तय​

25 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम सेबी के पास है। ऐसे में योग्य आवेदकों को पैसा मिलना तय ही है

Credit: BCCL

​कोई कानूनी अड़चन नहीं​

इस मामले में कोई कानूनी अड़चन भी नहीं है। जिन लोगों की फंसी हुई राशि 10000 से अधिक है, उसे लेकर कोई डेडलाइन नहीं है

Credit: BCCL

​45 दिनों में पैसा बैंक खातों में आएगा​

रिफंड पोर्टल की लॉन्चिंग पर सहकारिता मंत्री अमित शाह ने निवेशकों को भरोसा दिया था कि 45 दिनों में पैसा उनके बैंक खातों में आ जाएगा

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 1350 रु में घूमें दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी, 5-स्टार से बाहुबली तक का मजा

ऐसी और स्टोरीज देखें