Jul 18, 2023
गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल लांच कर दिया, इससे निवेशकों को राहत की उम्मीद जताई जा रही है
Credit: Sahara-India-/-Facebook
अब सहारा के वे निवेशक, जिनका पैसा सहारा में पैसा फंसा हुआ है, वह पोर्टल पर जरूरी दस्तावेज जमा कर रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Credit: Sahara-India-/-Facebook
इस पोर्टल का मकसद सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमा करोड़ों लोगों की मेहतन की कमाई को लगभग 45 दिनों में वापस करना है
Credit: Sahara-India-/-Facebook
वहीं लखनऊ स्थित सहारा शहर की बात करें तो गोमती नगर में ये काफी बड़े एरिए में बसा है
Credit: Sahara-India-/-Facebook
सहारा शहर में कई खास सुविधाएं हैं इसमें सिने ऑडिटोरियम, हैलीपैड आदि शामिल है
Credit: Sahara-India-/-Facebook
सहारा शहर लखनऊ में सहारा इंडिया परिवार की मीटिंग में शामिल होने वाले कर्तव्ययोगियों के रूकने की शानदार व्यवस्था है
Credit: Sahara-India-/-Facebook
सहारा शहर लखनऊ में सुब्रत रॉय सहारा 'सहाराश्री' का निवास स्थान भी है जहां लखनऊ में होने के दौरान उनके परिवार के सदस्य रूकते हैं
Credit: Sahara-India-/-Facebook
सहारा शहर में सहारा से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं जिसमें कई नामी और वीवीआईपी शामिल होते रहे हैं
Credit: Sahara-India-/-Facebook
सुब्रत रॉय सहारा व्यवसायी तथा सहारा इण्डिया परिवार के संस्थापक, प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष हैं वे 'सहाराश्री' के नाम से भी जाने जाते हैं
Credit: Sahara-India-/-Facebook
उन्होने सन् 1978 में सहारा इण्डिया परिवार की स्थापना की, जिसमें भारी संख्या में लोगों को रोजगार मिला हुआ है
Credit: Sahara-India-/-Facebook
Thanks For Reading!
Find out More