कहां-कहां से बरसता है 'भाई जान' पर पैसा, बने 2850 करोड़ के मालिक

Kashid Hussain

Apr 21, 2023

सलमान खान सालाना 220 करोड़ रु यानी हर महीने 16 करोड़ रु कमाते हैं

Credit: iStock

टोटल रेवेन्यू में हिस्सेदारी समेत सलमान एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से अधिक लेते हैं

Credit: BCCL

सलमान बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं

Credit: BCCL

ब्रांड एंडोर्समेंट से भी 'दबंग खान' मोटी कमाई करते हैं. वे एक ब्रांड पर 6-7 करोड़ लेते हैं

Credit: Twitter

फिल्मों में एक्टिंग के अलावा 'भाई जान' फिल्म प्रॉड्यूसिंग से भी कमाते हैं

Credit: BCCL

बिग बॉस जैसे हिट शो की होस्टिंग के अलावा सलमान स्टेज परफॉर्मिंग भी करते हैं

Credit: BCCL

'चुलबुल' सलमान ने कई प्रॉपर्टीज में भी निवेश किया हुआ है

Credit: iStock

सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की मार्केट वैल्यू ही 114 करोड़ है

Credit: ANI

सलमान की कुल नेटवर्थ करीब 310 मिलियन डॉलर या 2850 करोड़ है (Networth Source-Pinkvilla)

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हैरान कर देंगे अबरपतियों के घरेलू झगड़े,एक ने तो बाप को घर से निकाल दिया

ऐसी और स्टोरीज देखें