Nov 13, 2023
बिजनेस शुरू करना आसान नहीं है। अकसर लोगों को बिजनेस में कामयाबी हासिल करने के लिए कई रिस्क लेने पड़ते हैं
Credit: BCCL
जैसे कि बेंगलुरु के दंपति निधि और शिखर वीर सिंह के साथ हुआ। उन्होंने 2015 में समोसा सिंह के नाम से अपना स्टार्टअप शुरू किया
Credit: BCCL
शिखर को समोसे बहुत पसंद हैं और वे बेंगलुरु में भी समोसे को फेमस बनाना चाहते थे। यहीं से उन्हें बिजनेस का आइडिया मिला
Credit: BCCL
मगर अपने स्टार्टअप के लिए दंपति को अपना घर 80 लाख रु में बेचना पड़ा। पर ईटी की रिपोर्ट के अनुसार अब उनकी सालाना कमाई 45 करोड़ रु है
Credit: BCCL
वहीं उनके स्टार्टअप की वैल्यू करीब 900 करोड़ रु है। स्टार्टअप से पहले शिखर और निधि दोनों दवा कंपनी में जॉब करते थे
Credit: BCCL
निधि ने शिखर को सलाह दी थी कि वे एक साइंटिस्ट बनें। मगर शिखर ने तय कर लिया था कि उन्हें समोसे का बिजनेस ही करना है
Credit: BCCL
निधि का सैलरी पैकेज 30 लाख था, मगर उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर रिस्क लिया और अपना बिजनेस शुरू किया
Credit: BCCL
समोसा सिंह कढ़ाई पनीर समोसे जैसे इनोवेटिव फिलिंग वाले समोसे की एक बड़ी रेंज पेश करता है। इनके समोसों की खासियत ये है कि कम तेल में तले जाने के बावजूद वे 4 घंटे तक गर्म रहते हैं
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स