Aug 4, 2023

2.5 करोड़ मंथली किराए का घर, 40 लाख की कार, ऐसी होती है SBI बॉस की लाइफ

Ashish Kushwaha

​चेयरमैन की सालाना आय​

भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार ने हाल ही में बैंक में अपनी वार्षिक आय का खुलासा किया है।

Credit: FacebookSBI

​सालाना सैलरी 28 लाख थी​

एक पॉडकास्ट में कुमार ने शेयर किया कि बैंक की बैलेंस शीट 50 लाख करोड़ होने के बावजूद, उनकी सालाना सैलरी 28 लाख थी।

Credit: FacebookSBI

​मिलती हैं अन्य सुविधाएं​

कुमार ने यह भी बताया कि वेतन के अलावा, चेयरमैन के रूप में उनको कई अन्य लाभ भी मिलते थे।

Credit: FacebookSBI

NSDL IPO postponed

​40 लाख रुपये तक की खरीद सकते हैं कोई कार​

जिसमें 30-40 लाख रुपये की कार , हेल्थ बीमा और घरेलू और विदेशी छुट्टियां शामिल थीं।

Credit: FacebookSBI

​मुंबई के पॉश इलाके में मिले बंगले का इतना था रेंट​

बैंक ने चेयरमैन को मुंबई के मालाबार हिल्स में एक शानदार बंगला प्रदान किया। उन्होंने उस हवेली का किराया लगभग 2-2.5 करोड़ रुपये मंथली बताया।

Credit: FacebookSBI

​बैंकिंग सिस्टम और भारतपे पर की बात​

भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार ने बैंकिंग सिस्टम, भारतपे विवाद और अन्य विषयों पर भी बात की।

Credit: FacebookSBI

SBI के वर्तमान चेयरमैन​

बात एसबीआई के वर्तमान चेयरमैन, दिनेश कुमार खारा की करें तो उन्होंने 2022-2023 के वित्तीय वर्ष में 37 लाख रुपये घर लिया है।

Credit: FacebookSBI

​दिनेश कुमार खारा की सैलरी​

खारा की सैलरी 27 लाख रुपये है जिसमें 9.99 लाख महंगाई भत्ता शामिल है। सोर्स- SBI की सालाना रिपोर्ट

Credit: FacebookSBI

Thanks For Reading!

Next: इस महिला के बिना नहीं हो पाती दीपिका-आलिया की शादी, अंबानी की बहू भी फिदा