कमाल का करियर SBI PO,बनाएगी चेयरमैन और होगा 2 करोड़ के घर-मर्सिडीज का टशन

Prashant Srivastav

Sep 8, 2023

चेयरमैन तक सफर

SBI पीओ की नौकरी बैंक टॉप पोस्ट तक पहुंचने की एंट्री है। वर्तमान चेयरमैन दिनेश खारा इसी पोस्ट से यहां तक पहुंचे हैं।

Credit: BCCL

सभी का सफर PO से

SBI का चेयरमैन जो भी शख्स बनता है, उसका सफर बैंक पीओ से ही शुरू होता है। और बाद में वह अपने टैलेंट से टॉप पोस्ट पर पहुंचता है।

Credit: BCCL

10 लाख का सपना

हर साल 10 लाख युवा SBI PO पोस्ट के लिए औसतन आवेदन करते हैं।

Credit: BCCL

2000 वैकेंसी

उसमें से हर साल करीब 2000 अभ्यर्थी सफल हो पाते हैं।

Credit: BCCL

ऐसे होता है प्रमोशन

एसिस्टेंट मैनेजर,डिप्टी मैनेजर,मैनेजर,चीफ मैनेजर, AGM,DGM, GM, चीफ जनरल मैनेजर,मैनेजिंग डायरेक्टर से होते हुए चेयरमैन तक पहुंचा जा सकता है।

Credit: BCCL

फर्नीचर, पेट्रोल, घूमने तक पैसा

फर्नीचर अलाउंस में 1,20,000 रु, पेट्रोल भत्ता में1,100-1,250 रुवहीं समाचार पत्र भत्ता, मनोरंजन भत्ता और किताबों के लिए भत्ता आदि कैडर के आधार पर मिलते हैं

Credit: BCCL

2-2.5 करोड़ का घर

एसबीआई चेयरमैन बनने पर मुंबई में 2-2.5 करोड़ रुपये का घर रहने के लिए मिलता है।

Credit: iStock

40 लाख तक की कार

इसी तरह चेयरमैन को 40 लाख रुपये तक की कार यूज करने को मिलती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाप करते थे घोड़े का बिजनेस, बेटे ने कमा लिए 2.70 लाख करोड़, कोरोना में हुआ कमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें