Dec 18, 2024

बचा लो अपना पैसा! SBI ने दी ग्राहकों को चेतावनी

Ramanuj Singh

SBI ने किया सचेत

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों और आम जनता को फर्जी वीडियो के बारे में सचेत किया है, जिसमें उसके सीनियर अधिकारियों को गलत तरीके से दिखाया गया है।

Credit: istock

फर्जी वीडियों में किया गया ये दावा

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इन वीडियो में झूठा दावा किया गया है कि SBI के टॉप मैनेजमेंट अविश्वसनीय रिटर्न वाली निवेश स्कीम्स को बढ़ावा दे रहा है।

Credit: istock

फर्जी वीडियो पर SBI ने कही ये बात

एसबीआई ने स्पष्ट किया कि न तो बैंक और न ही उसके अधिकारी इन स्कीम्स से जुड़े हैं। बैंक ने सभी को सतर्क रहने और ऐसे घोटालों में न फंसने की सलाह दी है।

Credit: istock

सावधान रहने की चेतावनी

एसबीआई ने इन फर्जी वीडियो के बारे में अपने ग्राहक को चेतावनी देने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक सार्वजनिक नोटिस पोस्ट किया। पोस्ट में लिखा है: "चेतावनी - पब्लिक सावधानी नोटिस।"

Credit: istock

डीपफेक वीडियो से होती है ठगी

ऐसे फर्जी वीडियो को डीपफेक वीडियो कहते हैं, यह नकली होता है लेकिन देखने में बेहद रियल वीडियो लगता है, जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और एडवांस तकनीक का उपयोग करके बनाया जाता है।

Credit: istock

ऐसा होता है डीपफेक वीडियो

डीपफेक वीडियो में किसी व्यक्ति के चेहरे या आवाज को बदल सकते हैं, जिससे ऐसा लगता है कि वे कुछ ऐसा कह रहे हैं या कर रहे हैं जो उन्होंने कभी नहीं किया।

Credit: istock

असली की तरह दिखता है डीपफेक वीडियो

डीपफेक का इस्तेमाल अक्सर नुकसान पहुंचाने उद्देश्यों के लिए किया जाता है, जैसे कि गलत जानकारी फैलाना, लोगों की नकल करना या घोटाले करना। क्योंकि वे बहुत असली लगते हैं, इसलिए उन्हें असली वीडियो से अलग करना मुश्किल हो सकता है।

Credit: istock

SBI ने डीपफेक वीडियो से सावधान रहने को कहा

एसबीआई ने एक्स पोस्ट पर चेतावनी देते हुए कहा कि पब्लिक सावधानी नोटिस, डीपफेक वीडियो से सावधान रहें। भारतीय स्टेट बैंक अपने सभी ग्राहकों और आम जनता को सावधान करता है कि उसके टॉप मैनेजमेंट के डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे हैं, जो कुछ निवेश स्कीम्स को लॉन्च करने या उनका सपोर्ट करने का दावा करते हैं।

Credit: istock

फर्जी तरीके से स्कीम में निवेश करने को कहा जाता है

ये डीपफेक वीडियो लोगों को तकनीकी उपकरणों के उपयोग के जरिये ऐसी स्कीम्स में अपना पैसा निवेश करने की सलाह देने का प्रयास करते हैं। हम स्पष्ट करते हैं कि एसबीआई या उसके कोई भी टो अधिकारी ऐसी किसी भी निवेश योजना का ऑफर या सपोर्ट नहीं करते हैं, जो अवास्तविक या असामान्य रूप से उच्च रिटर्न का वादा करती हो। इसलिए जनता को सोशल मीडिया पर प्रसारित ऐसे डीपफेक वीडियो से जुड़ने और उनका शिकार होने से सावधान किया जाता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ​अमेरिका के पास 8000 टन, तो चीन के पास 2000 टन, RBI के पास कितना है सोना?​