इन अरबपतियों ने नहीं की स्कूल तक की पढ़ाई पूरी, फिर भी बरसता है पैसा

Kashid Hussain

Jun 16, 2024

​बिना डिग्री के अरबों कमाए​

भारत के कई अमीर ऐसे हैं, जो बिना किसी डिग्री के अरबों कमाने में कामयाब रहे हैं

Credit: BCCL/Canva

​स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं की​

इनमें कुछ अरबपति तो ऐसे हैं, जो कॉलेज तो दूर स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए

Credit: BCCL/Canva

​अजीम प्रेमजी ​

अजीम प्रेमजी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कर रहे थे, पर 1966 में उनके पिता का देहांत हो गया

Credit: BCCL/Canva

जेके पेपर शेयर का टार्गेट

​विप्रो के चेयरपर्सन​

उसके बाद प्रेमजी को फैमिली बिजनेस संभालना पड़ा। मात्र 21 साल की उम्र में वे विप्रो के चेयरपर्सन बने। उनकी नेटवर्थ करीब 99 हजार करोड़ रु है

Credit: BCCL/Canva

​सावित्री जिंदल​

भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल 10th पास हैं। उनकी नेटवर्थ 3 लाख करोड़ रु है। उनके पति ओपी जिंदल जिंदल ग्रुप के फाउंडर हैं

Credit: BCCL/Canva

​निखिल कामत​

ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के फाउंडर निखिल कामत एक स्कूल ड्रॉप-आउट हैं। उनकी पहली जॉब कॉल सेंटर में थी। आज उनकी नेटवर्थ 25900 करोड़ रु है

Credit: BCCL/Canva

​गौतम अडानी ​

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने 1978 में कॉलेज छोड़ दिया था। उनकी नेटवर्थ आज 7.19 लाख करोड़ रु है

Credit: BCCL/Canva

​शिक्षा पूरी न कर पाने का अफसोस​

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार अडानी को कॉलेज की शिक्षा पूरी न कर पाने का अफसोस है

Credit: BCCL/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जल्द दौड़ेंगी स्लीपर वंदे भारत, जानें एक बोगी में कितना आया खर्च

ऐसी और स्टोरीज देखें