Jan 11, 2023
By: Medha ChawlaShah Rukh Khan की गिनती ना सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में की जाती है। किंग खान सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि विज्ञापन से भी करोड़ों रुपये कमाते हैं।
शाहरुख खान की दीवानगी पूरी दुनिया में है। यह तो सभी जानते हैं कि शाहरुख खान भारत के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि वे दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर हैं।
मालूम हो कि पिछले चार सालों में शाहरुख खान की कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इसके बावजूद उनके पास Tom Cruise और Jackie Chan जैसे लोकप्रिय एक्टर्स से भी ज्यादा पैसा है।
World of Statistics की लिस्ट के अनुसार शाहरुख 770 मिलियन डॉलर यानी 6,306 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर अमेरिकी कॉमेडियन और अभिनेता जेरी सीनफेल्ड और टायलर पेरी सबसे ऊपर हैं। इनकी संपत्ति 1 अरब डॉलर है।
शाहरुख खान की लोकप्रियता दुनिया भर में है। क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान फिल्मों के अलावा कैसे पैसे कमाते हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनियों के जरिए उनकी कमाई होती है।
किंग खान दर्जनों ब्रांड्स के एंडोर्समेंट के जरिए पैसे कमाते हैं। अभिनेता ICICI, Byju's, BigBasket, टैग ह्यूअर, Lux और Hyundai सहित 14 ब्रांडों को एंडोर्स करते हैं।
इसके अलावा, उनके पास एक प्रोडक्शन हाउस, Red Chillies Entertainment भी है। उनकी इनकम के स्रोतों में Indian Premiere League की टीम Kolkata Knight Riders भी शामिल है।
फोर्ब्स के आंकड़ों से पता चलता है कि शाहरुख की औसत वार्षिक इनकम 38 मिलियन डॉलर है, यानी एक साल में लगभग 313 करोड़ रुपये। शाहरुख खान 124.38 करोड़ रुपये की वार्षिक कमाई के साथ फोर्ब्स इंडिया की 2019 सेलिब्रिटी 100 की लिस्त में 6वें स्थान पर थे।
रईस जैसी Bollywood फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके शाहरुख खान का बड़ा बैंक बैलेंस है। अब अभिनेता को अपनी बड़ी अगली फिल्म Pathaan की रिलीज का इंतजार है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स