Dec 12, 2024
शाहरुख खान का घर मन्नत 2091.38 वर्ग मीटर प्लॉट पर बना हुआ है। मन्नत में कुल 6 फ्लोर हैं
Credit: TNN/X
एचटी की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख की पत्नी गौरी ने महाराष्ट्र अथॉरिटी से घर में दो और मंजिल बढ़ाने की मंजूरी मांगी है
Credit: TNN/X
प्रमुख सचिव (पर्यावरण) प्रवीण दराडे की अध्यक्षता वाली समिति ने 11 दिसंबर को गौरी खान के आवेदन पर चर्चा की
Credit: TNN/X
अभी इस प्रस्ताव पर अगली मीटिंग में फिर चर्चा की जाएगी। दो नई मंजिलों से कुल बिल्ट-अप एरिया में 616.02 वर्ग मीटर का इजाफा होगा
Credit: TNN/X
दो नई मंजिलों को बढ़ाने में करीब 25 करोड़ रु की लागत आएगी। शाहरुख का मन्नत एक सी-फेसिंग हाउस है
Credit: TNN/X
शाहरुख खान ने 2001 में यह बंगला खरीदा था और इसका नाम मन्नत रखा था
Credit: TNN/X
मन्नत की वैल्यू करीब 200 करोड़ रु आंकी जाती है। यह बंगला बांद्रा बैंडस्टैंड पर स्थित है
Credit: TNN/X
यह इलाका कार्टर रोड और पाली हिल जैसे पॉश इलाकों से घिरा हुआ है, जहाँ लग्जरी अपार्टमेंट 1.50 लाख रु प्रति वर्ग फीट के रेट पर बेचे जाते हैं
Credit: TNN/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स