Oct 10, 2024
कल रात 86 वर्ष की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में रतन टाटा ने नतिम सांस ली। रतन टाटा जाने माने टाटा ग्रुप के मुखिया थे और उनके निधन से पूरा देश शोक में है।
Credit: Times Now Digital
रतन टाटा के सबसे करीबी लोगों में 31 वर्षीय शांतनु नायडू का नाम भी है। शांतनु, रतन टाटा के असिस्टेंट होने के साथ ही उनके दोस्त भी थे।
Credit: Times-Now-Digital
रतन टाटा को अंतिम विदाई देते हुए उनके नौजवान दोस्त और असिस्टेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्ड-इन पर एक भावुक संदेश साझा किया है।
Credit: Times-Now-Digital
शांतनु नायडू ने इस भावुक संदेश के साथ अपनी और रतन टाटा की एक तस्वीर भी साझा की है।
Credit: Times-Now-Digital
अपने भावुक संदेश में शांतनु ने रतन टाटा को अपना मेंटर और करीबी दोस्त भी बताया है।
Credit: Times-Now-Digital
शांतनु ने लिखा ‘इस दोस्ती का जो खालीपन रह गया है, उसे भरने की कोशिश मैं जीवन भर करूंगा’।
Credit: Times-Now-Digital
साथ ही शांतनु ने यह भी लिखा कि ‘दुःख उस प्रेम की कीमत है जो हम करते हैं’।
Credit: Times-Now-Digital
शांतनु ने रतन टाटा को अपने जीवन का लाइटहाउस भी बताया और उन्हें अंतिम विदाई देते हुए ‘गुडबाय’ कहा।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More