Feb 19, 2023

BY: ललित राय

15,15,15 का फॉर्मूला बना देगा आप को करोड़पति

ऐसे होगा सपना पूरा

हर किसी का सपना होता है कि उसके पास घर, गाड़ी और बैंक बैलेंस हो, लेकिन अक्सर यह सपना पूरा नहीं हो पाता। लेकिन इस खास फॉर्मूले के जरिए आप अपने बैंक बैलेंस को और बढ़ा सकते हैं।

Credit: iStock

छोटा निवेश, बड़ा रिटर्न

अगर आप नौकरीपेशा हैं और बड़ी रकम एक दफा निवेश नहीं कर सकते हैं तो आप एसआईपी के जरिए अपने को हकीकत में बदल सकते हैं। छोटी छोटी रकम के जरिए बड़ी रकम हासिल कर लेंगे।

Credit: iStock

सपने को पंख देता है एसआईपी

एसआईपी में छोटी रकम के जरिए बड़ा फंड तैयार करने में मदद मिल जाती है। एक निश्चित अवधि के बाद रिटर्न भी शानदार मिल जाता है।

Credit: iStock

क्या है फॉर्मूला

अगर आप 15 फीसद रिटर्न वाली किसी स्कीम में 15 साल तक के लिए 15 हजार की रकम निवेश करते हैं। तो 15 साल के बाद चक्रवृद्धि ब्याज की वजह से फंड का आकार 1 करोड़ के करीब पहुंच जाता है।

Credit: iStock

15 साल, 15 हजार, 15 फीसद रिटर्न

अगर बात 15 हजार और 15 साल की करें तो 15 साल में आप कुल 27 लाख रुपए का निवेश करते हैं और 73 लाख रुपए ब्याज के तौर पर मिलते हैं। यह रकम 1 करोड़ हो जाती है।

Credit: iStock

15 साल, 30 हजार, 15 फीसद रिटर्न

अगर आप 30 हजार की रकम 15 वर्षों पर और 15 फीसद रिटर्न वाली स्कीम में करें तो निवेश 54 लाख का और रिटर्न 10 करोड़ के करीब होता है।

Credit: iStock

बिना जानकारी ना करें निवेश

अगर आप अनुशासित तरीके से अपने फंड का इस्तेमाल करते हैं तो रिटर्न तगड़ा मिलता है, हालांकि बिना सोचे समझे निवेश से बचना चाहिए

Credit: iStock

सलाह

हालांकि कोई निवेश करने के पहले आप विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें। यह सिर्फ जानकारी के लिए है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेटे आकाश संग सोमनाथ महादेव मंदिर पहुंचे मुकेश अंबानी, दान में दे दी बहुत बड़ी रकम

ऐसी और स्टोरीज देखें