Oct 24, 2023
मार्केट में ढेरों साबुन प्रोडक्ट मौजूद हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे पुराना साबुन कौन सा है
Credit: iStock
ये है Pears, जिसकी शुरुआत 1807 में हुई थी। इस साबुन को एंड्रयू पीयर्स ने तैयार किया था
Credit: iStock
यानी Pears का नाम इसे बनाने वाले के नाम पर ही है, जो एक किसान के बेटे और प्रोफेशनल नाई थे
Credit: Twitter
पीयर्स शुरुआत से आज भी शुद्ध और जेंटल प्रोडक्ट बनाने की फिलॉसफी पर चलती है। इसका साबुन त्वचा के लिए नरम और कोमल रहता है
Credit: BCCL
हाई स्पीड मैन्युफैक्चरिंग के दौर में भी हर पीयर्स साबुन को हाथों से तैयार, पॉलिश और डिजाइन किया जाता है
Credit: BCCL
पीयर्स के सभी प्रोडक्ट प्योर और ट्रांसपैरेंट होते हैं। यही चीजें इसे बाकी साबुनों से अलग बनाती हैं
Credit: BCCL
पीयर्स साबुन 100% शाकाहारी है और Vegans के लिए भी उपयुक्त है
Credit: BCCL
पीयर्स दुनिया का सबसे पहला रजिस्टर्ड साबुन ब्रांड भी है और आज दुनिया भर में पसंद किया जाता है
Credit: BCCL
भारत में आज इसकी बिक्री ब्रिटिश कंपनी यूनिलीवर की सब्सिडियरी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर करती है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स