ये हैं भारत के सबसे छोटे एयरपोर्ट, पायलट की हलक में आ जाती है जान

Kashid Hussain

Oct 30, 2023

​बलजेक एयरपोर्ट​

मेघालय में मौजूद बलजेक एयरपोर्ट भारत का सबसे छोटा हवाई अड्डा है। इसका रनवे सिर्फ 1 किमी का है

Credit: Twitter

​डॉर्नियर 228 के लिए बनाया गया ​

दरअसल इस एयरपोर्ट को सिर्फ 20 सीटर हवाई जहाज डॉर्नियर 228 के लिए बनाया गया था

Credit: iStock

​कुल्लू मनाली एयरपोर्ट ​

हिमाचल का कुल्लू मनाली एयरपोर्ट भी बहुत छोटा है। सिंगल रनवे के कारण इसे पायलटों के लिए काफी चैलेंजिंग एयरपोर्ट माना जाता है

Credit: Twitter

धोनी-SBI का कनेक्शन

​शिमला एयरपोर्ट ​

हिमाचल का ही शिमला एयरपोर्ट भी काफी छोटा है। इसे एक पर्वत की चोटी को काट कर बनाया गया था

Credit: Twitter

​40 यात्रियों को हैंडल करने की क्षमता​

ये एयरपोर्ट आने वाली उड़ानों के लिए 50 और जाने वाली उड़ानों में केवल 40 यात्रियों को हैंडल कर सकता है

Credit: Twitter

​अगाती एयरपोर्ट काफी खूबसूरत​

लक्षद्वीप में मौजूद अगाती एयरपोर्ट काफी खूबसूरत है, क्योंकि ये एक आइलैंड पर बना हुआ है

Credit: Twitter

​अकेली हवाई पट्टी ​

द्वीपसमूह में मौजूद अकेली हवाई पट्टी वाला ये एयरपोर्ट भी डॉर्नियर 228 के लिए ही बनाया गया था

Credit: Twitter

​अंबिकापुर एयरपोर्ट​

वहीं छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एयरपोर्ट की हवाई पट्टी 1950 में वीवीआईपी लोगों के छोटे विमानों और हेलीकॉप्टरों के लिए बनाई गई थी

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिकेगी दुनिया की सबसे पुरानी शराब, खास इतनी की राजा ने तहखाने में छिपा कर रखा

ऐसी और स्टोरीज देखें