Sep 12, 2023
कभी हवा से बातें करने वाली स्पाइसजेट आज संकट में है
Credit: iStock
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर एयरलाइन ने Credit Suisse को 12.45 करोड़ रु न चुकाए तो इसके फाउंडर अजय सिंह को जेल जाना पड़ेगा
Credit: BCCL
स्पाइसजेट की कहानी काफी दिलचस्प है। अजय सिंह ने 2004 इसे कलानिधि मारन से केवल 2 रु में खरीदा था
Credit: BCCL
हालांकि टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार स्पाइसजेट एक अधिकारी ने 2 रु की खरीदारी को बेबुनियाद बताया था
Credit: iStock
वैसे स्पाइसजेट की जड़ें 1984 तक जाती हैं, तब इसे भारतीय उद्योगपति एसके मोदी ने एयर टैक्सी सर्विस शुरू की
Credit: iStock
1994 में इसका नाम ModiLuft किया गया, मगर 2004 में अजय ने ModiLuft को खरीद कर स्पाइसजेट नाम दिया
Credit: BCCL
2010 में कलानिधि मारन और उनके भाई दयानिधि मारन ने स्पाइसजेट की 37.7% हिस्सेदारी खरीद ली थी
Credit: BCCL
मगर ये 2014 में फिर से अजय सिंह के पास आ गई थी। BSE के अनुसार स्पाइसजेट की मार्केट वैल्यू 2,258 करोड़ रु है
Credit: BCCL
दिसंबर 2014 में कैश संकट से गुजर रही स्पाइसजेट बंद होने वाली थी और इसकी नेटवर्थ निगेटिव 1329 करोड़ रु थी
Credit: BCCL
ये अजय ही थे, जिन्होंने बंद होने की कगार पर पहुंच गई स्पाइसजेट को भारत की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बना दिया था
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स