Aug 22, 2024
ब्रायन निकोल स्टारबक्स के नए सीईओ होंगे। वे 9 सितंबर से अपना पद संभालेंगे
Credit: X/iStock
खास बात ये है कि वे कैलिफोर्निया में रहते हैं और वाशिंगटन राज्य के सीएटल शहर में स्टारबक्स के हेडक्वार्टर जाया करेंगे
Credit: X/iStock
उनके घर से ये दूरी 1600 किमी है। वे इस सफर के लिए कॉरपोरेट जेट का इस्तेमाल करेंगे
Credit: X/iStock
वे स्टारबक्स के सीएटल ऑफिस से हफ्ते में कम से कम तीन दिन काम किया करेंगे, जो कंपनी की 2023 से चल रही हाइब्रिड वर्क पॉलिसी का हिस्सा है
Credit: X/iStock
50 वर्षीय निकोल को सालाना 1.6 मिलियन डॉलर (13.5 करोड़ रु) की सैलरी मिलेगी
Credit: X/iStock
साथ ही उन्हें परफॉर्मेंस के आधार पर 3.6 मिलियन डॉलर से 7.2 मिलियन डॉलर (30.2 करोड़ रु से 60.5 करोड़ रु) तक का कैश बोनस भी मिलेगा
Credit: X/iStock
निकोल को सालाना इक्विटी रिवार्ड में 23 मिलियन डॉलर (193 करोड़ रु) तक कमाने का अवसर भी मिलेगा
Credit: X/iStock
इससे पहले निकोल 2018 में कोलोराडो हेडक्वार्टर वाली चिपोटल के सीईओ थे, तब भी उन्होंने आने-जाने के लिए इसी तरह की डील की थी
Credit: X/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स