प्लेन से ऑफिस आएगा ये बॉस, 1600 KM का सफर, दुनिया में पहली बार

Kashid Hussain

Aug 22, 2024

​ब्रायन निकोल​

ब्रायन निकोल स्टारबक्स के नए सीईओ होंगे। वे 9 सितंबर से अपना पद संभालेंगे

Credit: X/iStock

​स्टारबक्स के हेडक्वार्टर जाएंगे​

खास बात ये है कि वे कैलिफोर्निया में रहते हैं और वाशिंगटन राज्य के सीएटल शहर में स्टारबक्स के हेडक्वार्टर जाया करेंगे

Credit: X/iStock

मुंबई का सबसे बड़ा जमींदार

​घर से दूरी 1600 किमी​

उनके घर से ये दूरी 1600 किमी है। वे इस सफर के लिए कॉरपोरेट जेट का इस्तेमाल करेंगे

Credit: X/iStock

​तीन दिन काम किया करेंगे​

वे स्टारबक्स के सीएटल ऑफिस से हफ्ते में कम से कम तीन दिन काम किया करेंगे, जो कंपनी की 2023 से चल रही हाइब्रिड वर्क पॉलिसी का हिस्सा है

Credit: X/iStock

​13.5 करोड़ रु की सैलरी​

50 वर्षीय निकोल को सालाना 1.6 मिलियन डॉलर (13.5 करोड़ रु) की सैलरी मिलेगी

Credit: X/iStock

​कैश बोनस भी मिलेगा​

साथ ही उन्हें परफॉर्मेंस के आधार पर 3.6 मिलियन डॉलर से 7.2 मिलियन डॉलर (30.2 करोड़ रु से 60.5 करोड़ रु) तक का कैश बोनस भी मिलेगा

Credit: X/iStock

​इक्विटी रिवार्ड​

निकोल को सालाना इक्विटी रिवार्ड में 23 मिलियन डॉलर (193 करोड़ रु) तक कमाने का अवसर भी मिलेगा

Credit: X/iStock

​चिपोटल के सीईओ थे​

इससे पहले निकोल 2018 में कोलोराडो हेडक्वार्टर वाली चिपोटल के सीईओ थे, तब भी उन्होंने आने-जाने के लिए इसी तरह की डील की थी

Credit: X/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत निर्यात न करे तो इन देशों को नसीब नहीं होगा केला

ऐसी और स्टोरीज देखें