Apr 24, 2024
आरजे कॉर्प के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने अपनी कंपनियों वरुण बेवरेजेज और देवयानी इंटरनेशनल की कमान बेटे वरुण और बेटी देवयानी को सौंप दी है
Credit: BCCL/TNN
वरुण बेवरेजेज, अमेरिका के बाहर पेप्सिको की दूसरी सबसे बड़ी बॉटलर है और देवयानी इंटरनेशनल भारत में केएफसी, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी आउटलेट चलाती है
Credit: BCCL/TNN
विप्रो के 78 वर्षीय फाउंडर अजीम प्रेमजी ने भी बिजनेस की कमान दोनों बेटों को सौंप दी। विप्रो के चेयरमैन उनके बड़े बेटे रिशद प्रेमजी हैं
Credit: BCCL/TNN
वहीं छोटे बेटे तारिक प्रेमजी विप्रो एंटरप्राइजेज के नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जो विप्रो कंज्यूमर केयर और विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग की पैरेंट कंपनी है
Credit: BCCL/TNN
अजीम प्रेमजी ने दोनों बेटों को विप्रो के 250-250 करोड़ रु के शेयर भी दे दिए थे
Credit: BCCL/TNN
मुकेश अंबानी 67 साल के हो गए हैं। बढ़ती उम्र के बीच उन्होंने अपने अलग-अलग कारोबारों की कमान तीनों बच्चों को सौंप दी है
Credit: BCCL/TNN
ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल, अनंत अंबानी को न्यू ग्रीन बिजनेस और आकाश अंबानी को टेलीकॉम बिजनेस की कमान मिली है
Credit: BCCL/TNN
गोदरेज फैमिली में बंटवारा रहा है। गोदरेज इंडस्ट्रीज एंड एसोसिएट्स को आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर गोदरेज संभाल रहे हैं
Credit: BCCL/TNN
गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग को आदि गोदरेज के चचेरे भाई जमशेद और स्मिता गोदरेज संभाल रहे हैं। इस बंटवारे को अब आधिकारिक रूप दिया जा रहा है
Credit: BCCL/TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स