Jun 13, 2023
आलीशान घर,4 लग्जरी कार; मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के पास है इतनी दौलत
आशीष कुशवाहाबॉलीवुड की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की कुल संपत्ति 74 करोड़ रुपये है
सुष्मिता सेन मुंबई के वर्सोवा में एक आलीशान अपार्टमेंट की मालकिन हैं।
शाहजहां-औरगंजेब के दौर के धन्ना सेठसुष्मिता सेन के पास कई लग्जरी कारें हैं
जिसमें 1.42 करोड़ रुपये की BMW 7 सीरीज 730LD, ऑडी Q7 की कीमत 89.90 लाख रुपये शामिल है
इसके अलावा BMW X6 की कीमत 1 करोड़ रुपये और लेक्सस LX 470 की कीमत 35 लाख रुपये है
सुष्मिता सेन एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं
इसके अलावा, ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह 1.5 करोड़ रुपये लेती हैं
सुष्मिता सेन कल्याण ज्वेलर्स, सेबमेड जैसे ब्रांड का ऐड कर रही हैं
Thanks For Reading!
Next: सबसे महंगे अंडरवियर, बड़े-बड़े अमीरों का खरीदने में निकल जाए पसीना
Find out More