Nov 30, 2023
बाकी अरबपतियों के बच्चों की तरह कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या ने भी बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल की है
Credit: BCCL
उनका रुझान म्यूजिक की तरफ भी रहा है। मगर अनन्या ने सिर्फ 17 साल की आयु में माइक्रोफाइनेंस कंपनी 'स्वतंत्र माइक्रोफिन' शुरू की थी
Credit: BCCL
स्वतंत्र माइक्रोफिन ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट को खरीद लिया है, जिसके मालिक अरबपति कारोबारी सचिन बंसल हैं
Credit: BCCL
चैतन्य इंडिया को खरीदने से एनबीएफसी सेगमेंट में स्वतंत्र माइक्रोफिन देश की दूसरी सबसे बड़ी माइक्रोफाइनेंस कंपनी बन गई है
Credit: BCCL
स्वतंत्र माइक्रोफिन की एसेट अंडर मैनेजमेंट 13000 करोड़ रु हो गई है और अनन्या ने कहा है कि हम इसे नंबर 1 बनाने की ओर बढ़ रहे हैं
Credit: BCCL
इस सेगमेंट में फिलहाल नंबर 1 पर है क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, जिसकी एसेट अंडर मैनेजमेंट 22500 करोड़ रु की है
Credit: BCCL
स्वतंत्र माइक्रोफिन का मकसद ग्रामीण महिलाओं को छोटे लोन मुहैया कराना है। अप्रैल 2019 में इसकी 280 ब्रांच थी, जो मई 2023 तक 800 हो गईं
Credit: BCCL
मगर चैतन्य इंडिया को खरीदने से इसकी 1500 ब्रांच हो जाएंगी। वहीं इसके ग्राहकों की संख्या 36 लाख हो जाएगी
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स