अरबपति की सिंगर बेटी ने कर दिया कमाल, हर पिता को होगा नाज

Kashid Hussain

Nov 30, 2023

​अनन्या बिड़ला​

बाकी अरबपतियों के बच्चों की तरह कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या ने भी बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल की है

Credit: BCCL

​माइक्रोफाइनेंस कंपनी​

उनका रुझान म्यूजिक की तरफ भी रहा है। मगर अनन्या ने सिर्फ 17 साल की आयु में माइक्रोफाइनेंस कंपनी 'स्वतंत्र माइक्रोफिन' शुरू की थी

Credit: BCCL

​स्वतंत्र माइक्रोफिन​

स्वतंत्र माइक्रोफिन ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट को खरीद लिया है, जिसके मालिक अरबपति कारोबारी सचिन बंसल हैं

Credit: BCCL

स्पाइसजेट को चाहिए पैसा

​चैतन्य इंडिया​

चैतन्य इंडिया को खरीदने से एनबीएफसी सेगमेंट में स्वतंत्र माइक्रोफिन देश की दूसरी सबसे बड़ी माइक्रोफाइनेंस कंपनी बन गई है

Credit: BCCL

​एसेट अंडर मैनेजमेंट​

स्वतंत्र माइक्रोफिन की एसेट अंडर मैनेजमेंट 13000 करोड़ रु हो गई है और अनन्या ने कहा है कि हम इसे नंबर 1 बनाने की ओर बढ़ रहे हैं

Credit: BCCL

​क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण​

इस सेगमेंट में फिलहाल नंबर 1 पर है क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, जिसकी एसेट अंडर मैनेजमेंट 22500 करोड़ रु की है

Credit: BCCL

800 ब्रांच हो गईं

स्वतंत्र माइक्रोफिन का मकसद ग्रामीण महिलाओं को छोटे लोन मुहैया कराना है। अप्रैल 2019 में इसकी 280 ब्रांच थी, जो मई 2023 तक 800 हो गईं

Credit: BCCL

36 लाख ग्राहक

मगर चैतन्य इंडिया को खरीदने से इसकी 1500 ब्रांच हो जाएंगी। वहीं इसके ग्राहकों की संख्या 36 लाख हो जाएगी

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने में बनती है राजधानी- शताब्दी और वंदे भारत ट्रेन,रेलवे की तीनों शान

ऐसी और स्टोरीज देखें