Dec 9, 2024
मुंबई का मशहूर रेस्टोरेंट स्वाति स्नैक्स अंबानी परिवार के पसंदीदा रेस्टोरेंट में से एक है
Credit: TNN/X
ये रेस्टोरेंट फेमस आर्टिस्ट एमएफ हुसैन का भी फेवरेट रहा है। स्वाति स्नैक्स अपने गुजराती खाने के लिए जाना जाता है
Credit: TNN/X
स्वाति स्नैक्स की मालकिन आशा झावेरी हैं, जबकि 1963 में मीनाक्षी झावेरी ने इसकी शुरुआत की थी
Credit: TNN/X
आशा ने अपनी आत्मकथा में अंबानी परिवार के साथ अपने खास रिश्ते का जिक्र किया है
Credit: TNN/X
आशा के मुताबिक अंबानी परिवार तीन पीढ़ियों से हर हफ्ते उनके रेस्टोरेंट से ऑर्डर मंगाता है
Credit: TNN/X
अब स्वाति स्नैक्स के कुल 4 आउटलेट हैं, जिनमें मुंबई में दो और दो ही अहमदाबाद में हैं
Credit: TNN/X
स्वाति स्नैक्स अब क्लाउड किचन के तौर पर भी ऑपरेट करता है। मुकेश अंबानी यहां का सेव पूरी, पानी पूरी और दही बटाटा पूरी पसंद करते हैं
Credit: TNN/X
यहां मुकेश अंबानी की पसंदीदा है पनकी, जिसकी कीमत लगभग 230 रुपये है
Credit: TNN/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स