Dec 2, 2023
भारत में जितने भी लग्जरी 5 स्टार होटल हैं उनमें ताज की अलग ही पहचान है। इस होटल को बनवाया था जमशेदजी टाटा ने
Credit: Taj-Hotels
ये होटल 1898 में बनना शुरू हुआ और 1903 में इसे शुरू किया गया था। मुंबई के ताज होटल का किराया 22 हजार से शुरू है
Credit: Taj-Hotels
इस होटल को बनाने में तब 4 करोड़ रु से अधिक खर्च हुए थे। ये मुंबई की पहली बिल्डिंग थी जो बिजली से जगमगाई थी
Credit: Taj-Hotels
ये पहला होटल था, जिसके हर कमरे में टेलीफोन, इलेक्ट्रिक लिफ्ट और एक बर्फ बनाने वाली मशीन थी
Credit: Taj-Hotels
जमशेदजी टाटा को उनके बेटों, दोस्तों और कारोबारी पार्टनरों सभी ने ताज होटल बनाने से मना किया था, क्योंकि सबको लगा कि उन्हें घाटा होगा
Credit: Taj-Hotels
उस समय ताज होटल किसी अजूबे से कम नहीं था। ये मुंबई की वो पहली बिल्डिंग थी, जिसमें सोडा-मेकर, जनरेटर, मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री और पॉलिश मशीन थी
Credit: Taj-Hotels
होटल की नींव 40 फीट गहरी है। होटल में अमेरिकन पंखे, जर्मन लिफ्ट, इंग्लिश बटलर और टर्किश बाथ की सुविधा शामिल की गई थी
Credit: Taj-Hotels
तब होटल रूम का चार्ज सिर्फ 30 रु था। इसमें मुंबई का पहला लाइसेंस बार, हार्बर बार और भारत का पहला ऑल-डे डाइनिंग रेस्टोरेंट था
Credit: Taj-Hotels
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स