26/11 हमले के बाद कैसे नया बना मुंबई का ताज, लगा था 80 गुना ज्यादा पैसा

Kashid Hussain

Nov 25, 2024

मुंबई का ताज होटल

4 करोड़ रु में बना मुंबई का ताज होटल 121 साल पुराना है। मगर 2008 के आतंकी हमले में इस होटल को काफी नुकसान हुआ था

Credit: TNN/X

रतन टाटा

हमले के बाद रतन टाटा ने ताज होटल को फिर से पहले जैसा बनाने का इरादा किया था

Credit: TNN/X

BSE सेलेक्ट आईपीओ क्या है

एक महीने बाद फिर से खुला

टाटा ये मैसेज भी देना चाहते थे कि आतंकी मुंबई को नहीं हरा पाए। 26/11 हमले के बाद ताज होटल एक महीने बाद फिर से खुला था

Credit: TNN/X

रेनोवेशन में 21 महीने लगे

हालांकि इसके रेनोवेशन में 21 महीने लगे और ये पहले जैसा बन गया। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार ताज होटल के रेनोवेशन में करीब 320 करोड़ रु खर्च हुए थे

Credit: TNN/X

हेरिटेज विंग को काफी नुकसान

26/11 हमले में होटल के हेरिटेज विंग को काफी नुकसान हुआ था। इसीलिए इस हिस्से को कई फेज में चालू किया गया था

Credit: TNN/X

लग्जरी सुइट्स

रिस्टोरेशन के दौरान होटल के ग्रैंड बॉलरूम के आयरन पिलर्स को गोल्डन टच दिया गया और लग्जरी सुइट्स को पूरी तरह से नया बनाया गया

Credit: TNN/X

सिक्योरिटी सिस्टम को अपग्रेड किया गया

होटल के गुंबद वाले पैलेस विंग को नया बनाया गया और इस तरह के हमलों से बचाव के लिए सिक्योरिटी सिस्टम को अपग्रेड किया गया

Credit: TNN/X

रतन टाटा का वादा

रतन टाटा का वादा था कि होटल के एक-एक इंच को पहले जैसा बनाया जाएगा

Credit: TNN/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IPL ऑक्शन और 79 दिनों का अजूबा, किसने बनाया नीलामी वाला थिएटर

ऐसी और स्टोरीज देखें