Jan 22, 2024
करीब 12500 करोड़ रु में बनी 828 मीटर ऊंची बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है, जो यूएई के दुबई में है
Credit: BCCL
वहीं यूएई के अबू धाबी में भी एक से एक ऊंची इमारते हैं, जिनमें सबसे ऊंची है बुर्ज मोहम्मद बिन राशिद
Credit: BCCL
इस बिल्डिंग में 92 मंजिलें हैं और इसकी ऊंचाई 382 मीटर है। इस बिल्डिंग को बनने में करीब 7 साल लगे
Credit: BCCL
बुर्ज मोहम्मद बिन राशिद को 2007 में बनाना शुरू किया गया था और 2014 में यह बनकर पूरी हुई
Credit: BCCL
ये यूएई की 5वीं, मध्य पूर्व में 8वीं और दुनिया में 53वीं सबसे ऊंची इमारत है। ये एक रेसिडेंशियल और कमर्शियल बिल्डिंग है
Credit: BCCL
इस बिल्डिंग की आर्किटेक्ट कंपनी है Foster+Partners, जिसके फाउंडर और सीईओ हैं Norman Foster
Credit: BCCL
बुर्ज मोहम्मद बिन राशिद में एक रूम के अपार्टमेंट की कीमत करीब 36 लाख रु है
Credit: BCCL
बयुत के अनुसार बुर्ज मोहम्मद बिन राशिद में 2 रूम के अपार्टमेंट की कीमत 53 लाख रु है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स