ये है इजराइल की 'बुर्ज खलीफा', जानें असली वाली से कितनी सस्ती

Kashid Hussain

Oct 6, 2024

अज्रिएली सरोना टावर

इजराइल में अज्रिएली सरोना टावर एक गगनचुंबी इमारत है। ये तेल अवीव के बिगिन रोड पर है

Credit: iStock/X

सबसे ऊंची इमारत

अज्रिएली सरोना टावर इजराइल की सबसे ऊंची इमारत है, जिसकी ऊंचाई 238.5 मीटर है

Credit: iStock/X

अनिल अंबानी पर अपडेट

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है, जिसकी ऊंचाई 828 मीटर है। बुर्ज खलीफा करीब 12500 करोड़ रु में बनी है

Credit: iStock/X

कुल 61 फ्लोर

अज्रिएली सरोना टावर में कुल 61 फ्लोर हैं। बुर्ज खलीफा में 160 से अधिक फ्लोर हैं

Credit: iStock/X

1150 करोड़ रु की जमीन

मई 2011 में अज्रिएली ग्रुप ने 52.2 करोड़ इजराइली न्यू शेकल (करीब 1150 करोड़ रु) में इस बिल्डिंग के लिए जमीन खरीदी थी

Credit: iStock/X

3524 करोड़ रु में तैयार

जबकि इसे 1.6 अरब इजराइली न्यू शेकल (करीब 3524 करोड़ रु) में तैयार किया गया था

Credit: iStock/X

कौन है डेवलपर

अज्रिएली सरोना टावर का डेवलपर अज्रिएली ग्रुप ही है। वहीं इसकी आर्किटेक्ट है मोशे त्जूर आर्किटेक्ट्स एंड टाउन प्लानर्स

Credit: iStock/X

मोशे त्जूर आर्किटेक्ट्स एंड टाउन प्लानर्स

मोशे त्जूर आर्किटेक्ट्स एंड टाउन प्लानर्स ने इजराइल के साथ-साथ दुनिया भर में 1000 बड़े प्रोजेक्ट्स तैयार किए हैं

Credit: iStock/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हर्ष गोयनका ने मुकेश अंबानी से सीखे सफलता के ये तीन सबक, दिलाएंगे कामयाबी

ऐसी और स्टोरीज देखें