Jan 19, 2025
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई की बुर्ज खलीफा है, जो 828 मीटर ऊंची है
Credit: X/iStock
बुर्ज खलीफा को बनाने में करीब 12500 करोड़ रु खर्च हुए थे। मगर क्या आप नेपाल की सबसे ऊंची इमारत के बारे में जानते हैं?
Credit: X/iStock
The Kathmandu View Tower नेपाल की सबसे ऊंची इमारत होगी, जो कि 130 मीटर ऊंची होगी
Credit: X/iStock
अभी ये बिल्डिंग बनकर तैयार नहीं हुई है। कोरोना समेत कई वजहों से इसके निर्माण में देरी हुई है
Credit: X/iStock
The Kathmandu View Tower में 29 मंजिल होंगी। इसे करीब 437.5 करोड़ रु की लागत से बनाया जा रहा है, जो कि बढ़ भी सकती है
Credit: X/iStock
व्यू टावर होने के अलावा, इस इमारत में पार्किंग की सुविधा भी होगी क्योंकि यह उस जगह पर बन रही है जहां पुराना बस पार्क है
Credit: X/iStock
टावर में सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट और स्विमिंग पूल के साथ एक कमर्शियल परिसर होगा
Credit: X/iStock
Jaleshwor Swachchhanda Bkoi Builders काठमांडू व्यू टॉवर के लिए निर्माण कंपनी है
Credit: X/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स