ये है नेपाल की 'बुर्ज खलीफा', असली वाले से इतनी सस्ती और छोटी

Kashid Hussain

Jan 19, 2025

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई की बुर्ज खलीफा है, जो 828 मीटर ऊंची है

Credit: X/iStock

12500 करोड़ रु

बुर्ज खलीफा को बनाने में करीब 12500 करोड़ रु खर्च हुए थे। मगर क्या आप नेपाल की सबसे ऊंची इमारत के बारे में जानते हैं?

Credit: X/iStock

3rd Largest Economy

नेपाल की सबसे ऊंची इमारत

The Kathmandu View Tower नेपाल की सबसे ऊंची इमारत होगी, जो कि 130 मीटर ऊंची होगी

Credit: X/iStock

बिल्डिंग बनकर तैयार नहीं हुई

अभी ये बिल्डिंग बनकर तैयार नहीं हुई है। कोरोना समेत कई वजहों से इसके निर्माण में देरी हुई है

Credit: X/iStock

437.5 करोड़ रु की लागत

The Kathmandu View Tower में 29 मंजिल होंगी। इसे करीब 437.5 करोड़ रु की लागत से बनाया जा रहा है, जो कि बढ़ भी सकती है

Credit: X/iStock

पार्किंग की सुविधा भी होगी

व्यू टावर होने के अलावा, इस इमारत में पार्किंग की सुविधा भी होगी क्योंकि यह उस जगह पर बन रही है जहां पुराना बस पार्क है

Credit: X/iStock

सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट और स्विमिंग पूल

टावर में सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट और स्विमिंग पूल के साथ एक कमर्शियल परिसर होगा

Credit: X/iStock

काठमांडू व्यू टॉवर

Jaleshwor Swachchhanda Bkoi Builders काठमांडू व्यू टॉवर के लिए निर्माण कंपनी है

Credit: X/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शेयर मार्केट की दुनिया के 'बिग बुल' के 5 सबक जो बदल देंगे आपकी किस्मत

ऐसी और स्टोरीज देखें