Feb 15, 2024
भारत में आंसू गैस के गोले बनाने वाली इकलौती कंपनी Tear Smoke Unit (टीएसयू) है
Credit: BCCL/Tear-Smoke-Unit
टीएसयू बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की यूनिट है। TSU की शुरुआत 1976 में गृह मंत्रालय के एक प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी
Credit: BCCL/Tear-Smoke-Unit
कंपनी को टियर स्मोक म्यूनिशन (TSMs) यानी आंसू गैस से जुड़े जंगी सामान बनाने के लिए शुरू किया गया था
Credit: BCCL/Tear-Smoke-Unit
टीएसयू भारत में पुलिस बल और सेना को 18 तरह के आंसू गैस प्रोडक्ट और लॉन्चिंग सिस्टम सप्लाई करती है
Credit: BCCL/Tear-Smoke-Unit
टीएसयू नेपाल और भूटान जैसे मित्र देशों को भी अपने प्रोडक्ट मुहैया कराती है
Credit: BCCL/Tear-Smoke-Unit
टीएसयू ने ड्रोन टियर स्मोक लॉन्चर भी पेश किया है, जिसके जरिए रिमोट से ही टियर स्मोक म्यूनिशन ड्रोन के जरिए गिराया जाता है
Credit: BCCL/Tear-Smoke-Unit
कंपनी आंसू गैस से जुड़े कई प्रोडक्ट बनाती है, जिनमें टीयर स्मॉक शेल, टीयर स्मोक शेल इलेक्ट्रिक और स्टन ग्रेनेड शामिल हैं
Credit: BCCL/Tear-Smoke-Unit
टीएसयू टीयर स्मोक ग्रेनेड, पेपर स्प्रे, टीयर स्मोक ग्रेनेड (चिली) और राइफल ग्रेनेड टीयर स्मोक भी बनाती है
Credit: BCCL/Tear-Smoke-Unit
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स