Jun 29, 2024

किरायेदार नहीं कर पाएंगे कब्‍जा, अगर बनवा लें ये जरूरी कागज

Ramanuj Singh

​रेंट अग्रीमेंट​

घर को किराये पर देने से पहले मकान मालिक रेंट अग्रीमेंट बनवाते हैं, ताकि उनके घर पर किरायेदार कब्जा न कर सके।

Credit: Canva

​रेंट अग्रीमेंट में कई समझौते होते हैं​

रेंट अग्रीमेंट मकान मालिक और किराएदार के बीच ऐसा दस्तावेज है, जिसमें मकान पर किराए देने के लिए शर्तें होती है।

Credit: Canva

कई शर्तों के साथ घर किराये पर देते हैं मकान मालिक

मकान मालिक और किराएदार के बीच हुए समझौते में रेंट एग्रीमेंट में मंथली रेंट, सिक्योरिटी डिपॉजिट, एग्रीमेंट का कार्यकाल और भी कई शर्तें होती हैं।

Credit: Canva

​लीज एंड लाइसेंस एग्रीमेंट या लीव एंड लाइसेंस अग्रीमेंट भी विकल्प​

किरायेदार मकान पर कब्‍जा से बचने के लिए कई मकान मालिक लीज एंड लाइसेंस एग्रीमेंट या लीव एंड लाइसेंस अग्रीमेंट का विकल्प भी अपनाना शुरू कर दिया है।

Credit: Canva

​लीज एंड लाइसेंस एग्रीमेंट में प्रोपर्टी लीज पर दिया जाता है​

लीज एंड लाइसेंस एग्रीमेंट के तहत प्रोपर्टी मालिक तय समय के लिए अपनी प्रॉपर्टी को लीज पर लेनेवाले को सौंप देता है।

Credit: Canva

किरायानामे की तरह होता है ​लीज अग्रीमेंट​

लीज एंड लाइसेंस भी काफी हद तक रेंट या लीज अग्रीमेंट या किरायानामे की तरह ही होता है। इसमें मकान मालिक को लाइसेंसर और किरायेदार को लाइसेंसी लिखा जाता है।

Credit: Canva

कई वर्षों के लिए बनवाया जा सकता है ​लीज एंड लाइसेंस अग्रीमेंट​

लीज एंड लाइसेंस अग्रीमेंट कुछ दिनों से लेकर 10 साल की अवधि के लिए बनवाया जा सकता है। खासकर कॉमर्शियल प्रॉपर्टी को किराये देने पर किया जाता है।

Credit: Canva

थोड़ा अलग होता है लीव एंड लाइसेंस अग्रीमेंट

लीव एंड लाइसेंस अग्रीमेंट के तहत मकान मालिक के पास प्रॉपर्टी में प्रवेश कर इसका इस्तेमाल करने का अधिकार होता है। किरायेदार इसका विरोध नहीं कर सकता है।

Credit: Canva

कम से कम 11 महीने का होता है ​रेंट एग्रीमेंट या लीज एग्रीमेंट​

रेंट एग्रीमेंट या लीज एग्रीमेंट कम से कम 11 महीने का साल के लिए बनवाना होता है। इसके तहत मकान मालिक या किराएदार मनमानी नहीं कर सकता है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: इस राजा ने खरीदा था देश का पहला प्राइवेट जेट, पास में थी हजारों करोड़ रु की ज्वैलरी