सातवें आसमान पर इस देसी नस्ल की गाय के दाम, 1 की कीमत 9 लाख रुपये के पार

Ramanuj Singh

Nov 13, 2024

थारपारकर नस्ल की गाय ने कीमत का बनाया रिकॉर्ड

भारत सरकार के केंद्रीय पशु प्रजनन फार्म में थारपारकर नस्ल की गायों की नीलामी में कीमत का नया रिकॉर्ड बन गया।

Credit: istock

अक्टूबर में हुई गायों की खुली बोली

राजस्थान में थारपारकर नस्ल की गायों और बछियों की खुली बोली लगाने का कार्यक्रम 18 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया था।

Credit: istock

एक थारपारकर गाय की बोली 9 लाख के पार हो गई

नीलामी में एक थारपारकर गाय की 9.25 लाख रुपये में बोली लगी, थारपारकर गाय की नीलामी ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

Credit: istock

नीलामी के लिए थे कुल 43 पशु

नीलामी में कुल 43 पशुओं को रखा गया था जिसमें थारपारकर गाय संख्या (गाय संख्या-8034) की सबसे बड़ी बोली लगी।

Credit: istock

सातारा के एक किसान ने रिकॉर्ड बोली लगाई

महाराष्ट्र के सातारा जिले के एक किसान ने इस थारपारकर गाय के लिए रिकॉर्ड 9.25 लाख की बोली लगाकर उसे खरीद लिया।

Credit: istock

बोली में पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल यहां थारपारकर गाय 3.05 लाख रुपये में बिकी थी, जो उस समय सबसे अधिक बोली थी।

Credit: istock

इस वजह से पड़ा थारपारकर नाम

थारपारकर गाय भारत की सर्वाधिक दुधारू गायों में से एक है। यह गाय थार रेगिस्तान से लायी गई है इसलिए इसका नाम थारपारकर पड़ा गया।

Credit: istock

राजस्थान के इन इलाकों में सबसे पहले पाई गयी थारपारकर गाय

थारपारकर गाय राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और कच्छ में सबसे पहले पाई गई थी। अब यह गाय भारत के करीब सभी राज्यों में पाई जाती है।

Credit: istock

प्रतिदिन देती है इतना दूध

थारपारकर नस्ल की गाय प्रतिदिन 15-18 लीटर तक दूध देती हैं। इस वजह से इन्हें दुधारू सोना भी कहा जाता है।

Credit: istock

आमतौर इतनी होती है कीमत

आम तौर पर थारपारकर नस्ल की गाय 20,000 से लेकर 70,000 रुपये में बिकती हैं। इन गायों का रंग सफेद होता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं राजन शॉ? रतन टाटा की 10000 करोड़ की संपत्ति में है नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें