Jan 9, 2025
बिहार के जहानाबाद जिले के ओकरी गांव में एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे, किसानी से जीवनयापन करने वाले की शख्स की सक्सेस स्टोरी बता रहे हैं।
Credit: alkemlabs
इस शख्स ने डॉक्टर बनकर लोगों के दर्द को दूर करने का सपना देखा और अपने गांव से ग्रेजुएट करने वाले पहले व्यक्ति बने।
Credit: alkemlabs
हम सम्प्रदा सिंह की बात कर रहे हैं जिन्होंने कभी खेती और छाते बेचने का काम किया और फिर 1953 में एक मेडिकल स्टोर खोलकर चिकित्सा के क्षेत्र में कदम रखा।
Credit: Twitter
सम्प्रदा सिंह ने 1959 में लक्ष्मी फार्मा और बाद में मगध फार्मा (पटना) की स्थापना की, जिससे फार्मास्युटिकल क्षेत्र में बड़ी सफलता की राह खुली।
Credit: alkemlabs
1973 में अल्केम लैबोरेट्रीज की स्थापना की, जिससे भारतीय फार्मास्युटिकल उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले गए।
Credit: alkemlabs
आज अल्केम लैबोरेट्रीज फार्मा सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक है जिसका मार्केट कैप 65,943 करोड़ रुपये है। सोर्स-BSE
Credit: Twitter
अल्केम भारत की सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल कंपनियों में से एक बनी, जो फार्मास्युटिकल फॉर्मुलेशन और न्यूट्रास्युटिकल्स का निर्माण करती है।
Credit: Twitter
भारतीय बाजार में अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के प्रभुत्व को चुनौती दी और घरेलू फार्मास्युटिकल उद्योग को सशक्त बनाया।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More