Nov 23, 2023
इस समय टाटा टेक के IPO की धूम है, इसका क्रेज इतना है कि बस 1 घंटे के अंदर ही यह IPO पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था।
Credit: Tata
पहले दिन इसे कुल 6.5 गुना अधिक बोली मिली। कुल मिलाकर टाटा ग्रुप का 20 सालों बाद आया यह आईपीओ अपने पहले दिन सुपरहिट रहा।
Credit: Tata
ऐसे में हम आपको कंपनी के चेयरमैन, स्वतंत्र निदेशक अजयेन्द्र मुखर्जी के बारे में बता रहे हैं।
Credit: Tata
अजयेंद्र मुखर्जी ने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) में ग्रैजुएशन किया है।
Credit: Tata
वह पहले लगभग चार दशकों तक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड से जुड़े हैं।
Credit: Tata
उन्होंने इसे पूर्वी भारत, मध्य पूर्व और अफ्रीका, स्विट्जरलैंड में बिजनेस ऑपरेशंस के प्रमुख, सीएसआर फ़ंक्शन के वैश्विक प्रमुख आदि पदों पर काम किया।
Credit: Tata
मनीकंट्रोल की 2017 की रिपोर्ट के मुताबिक जब मुखर्जी टीसीएस में एचआर हेड थे तो उनकी सैलरी 4.65 करोड़ रुपये थी।
Credit: Tata
टाटा टेक के CEO की बात करें तो उनका नाम वॉरेन केविन हैरिस है।
Credit: Tata
Thanks For Reading!
Find out More