Nov 23, 2023

इस सख्स ने टाटा की भर दी झोली, लोग जमकर लगा रहे पैसे

Ashish Kushwaha

​टाटा टेक के IPO की धूम ​

इस समय टाटा टेक के IPO की धूम है, इसका क्रेज इतना है कि बस 1 घंटे के अंदर ही यह IPO पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था।

Credit: Tata

​पहले दिन इसे कुल 6.5 गुना अधिक बोली​

पहले दिन इसे कुल 6.5 गुना अधिक बोली मिली। कुल मिलाकर टाटा ग्रुप का 20 सालों बाद आया यह आईपीओ अपने पहले दिन सुपरहिट रहा।

Credit: Tata

सस्ता डीजल ऐसे मिलेगा

​अजयेन्द्र मुखर्जी​

ऐसे में हम आपको कंपनी के चेयरमैन, स्वतंत्र निदेशक अजयेन्द्र मुखर्जी के बारे में बता रहे हैं।

Credit: Tata

​अजयेंद्र मुखर्जी ने यहां से की है पढ़ाई​

अजयेंद्र मुखर्जी ने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) में ग्रैजुएशन किया है।

Credit: Tata

कब से जुड़े हैं कपनी से

वह पहले लगभग चार दशकों तक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड से जुड़े हैं।

Credit: Tata

इन पदों पर कर चुके हैं काम

उन्होंने इसे पूर्वी भारत, मध्य पूर्व और अफ्रीका, स्विट्जरलैंड में बिजनेस ऑपरेशंस के प्रमुख, सीएसआर फ़ंक्शन के वैश्विक प्रमुख आदि पदों पर काम किया।

Credit: Tata

सैलरी कितनी

मनीकंट्रोल की 2017 की रिपोर्ट के मुताबिक जब मुखर्जी टीसीएस में एचआर हेड थे तो उनकी सैलरी 4.65 करोड़ रुपये थी।

Credit: Tata

​टाटा टेक के CEO ​

टाटा टेक के CEO की बात करें तो उनका नाम वॉरेन केविन हैरिस है।

Credit: Tata

Thanks For Reading!

Next: ये हैं सबसे अमीर हेयर स्टाइलिस्ट, बाल कटवाने के लिए क्रिकेटर-एक्टर तक करते हैं इंतजार