Jan 15, 2025

बंद होगा दुनिया का इंटरनेट ! मचेगा हाहाकार, 'द सिम्पसन्स' की भविष्यवाणी सच या झूठ

Ashish Kushwaha

वायरल वीडियो का दावा

एक सोशल मीडिया वीडियो में कहा गया है कि 'द सिम्पसन्स' ने 16 जनवरी 2025 को वैश्विक इंटरनेट बंद की भविष्यवाणी की थी।

Credit: Canva

इंटरनेट केबल्स काट रही शार्क?

वीडियो में एक विशाल शार्क को समुद्र के नीचे इंटरनेट केबल्स काटते हुए दिखाया गया है, जिससे दुनिया भर में इंटरनेट ठप हो जाता है।

Credit: Canva

डोनाल्ड ट्रंप कनेक्शन

इस घटना को ट्रंप के 2025 के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण से जोड़ा गया है, लेकिन यह तिथि गलत है। ट्रंप का शपथ ग्रहण 20 जनवरी 2025 को होना तय है।

Credit: Canva

फैक्ट-चेक का निष्कर्ष

विशेषज्ञों ने वीडियो को पूरी तरह से एडिटेड और असत्य करार दिया है।

Credit: Canva

'द सिम्पसन्स' का नाम

शो ने कभी ऐसी भविष्यवाणी नहीं की थी, और वायरल वीडियो शो की किसी भी कड़ी से मेल नहीं खाता।

Credit: Canva

वायरल होने का कारण

'द सिम्पसन्स' की प्रतिष्ठा और डोनाल्ड ट्रंप का नाम जोड़कर वीडियो को सनसनीखेज बनाया गया।

Credit: Canva

भविष्यवाणियों का रिकॉर्ड

'द सिम्पसन्स' ने अतीत में कई घटनाएं सही दिखाई हैं, जैसे स्मार्ट वॉच और ट्रंप का राष्ट्रपति बनना, लेकिन यह दावा झूठा है।

Credit: Canva

सच्चाई

16 जनवरी 2025 को वैश्विक इंटरनेट बंद होने का दावा पूरी तरह मनगढ़ंत है और इसका कोई वास्तविक आधार नहीं है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: अजरबैजान में 1 KG चिकन का रेट कितना, भारत से कम या ज्यादा