Dec 30, 2023

मेक इन इंडिया की मिसाल ये 10 कंपनियां, 2024 में दुनिया मानेगी लोहा

Ramanuj Singh

​टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड​

टाटा समूह की विनिर्माण शाखा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने घोषणा की कि वह एप्पल के अनुबंध निर्माता विस्ट्रॉन के भारतीय परिचालन को 125 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण कर रही है।

Credit: bccl

​सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रोन​

माइक्रोन भारत में कदम रखने वाली पहली बड़ी ग्लोबल सेमीकंडक्टर कंपनी बन गई, अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी 2.75 बिलियन डॉलर लागत से गुजरात में चिप्स निर्माण के जरिये आत्मनिर्भर भारत की महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत की।

Credit: bccl

​एप्पल​

एप्पल भारत में अपनी उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करने के लिए तैयार है। अगले चार से पांच वर्षों में देश में अपने निवेश को करीब 40 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने की योजना है।

Credit: bccl

​सेमीकंडक्टर कंपनी एएमडी​

अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी एएमडी ने जुलाई में कंपनी द्वारा घोषित 400 मिलियन डॉलर के भारत निवेश के हिस्से के रूप में बेंगलुरु में अपने सबसे बड़े वैश्विक डिजाइन केंद्र का उद्घाटन किया।

Credit: bccl

​फॉक्सकॉन​

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा कंपनी फॉक्सकॉन पहले से ही भारत में एप्पल के लिए आईफोन का उत्पादन करती है। 1.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश से गुजरात में चिप फैब स्थापित करने की योजना बनाई।

Credit: bccl

​टॉवर सेमीकंडक्टर​

इजराइल की चिप निर्माता टॉवर सेमीकंडक्टर ने भारत में 65 एनएम और 40 एनएम चिप्स के लिए सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव फिर से प्रस्तुत किया है।

Credit: bccl

​गूगल​

टैक्नोलॉजी दिग्गज गूगल ने घोषणा की कि वह भारत में अपने Pixel 8 फोन का निर्माण शुरू करेगी। गूगल ने भारत में डिवाइस का उत्पादन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू निर्माताओं के साथ साझेदारी की है।

Credit: bccl

​कायन्स सेमीकॉन​

कायन्स टेक्नोलॉजी की 100% सहायक कंपनी कायन्स सेमीकॉन ने स्वचालित परीक्षण उपकरण और विश्वसनीयता परीक्षण लाइन के साथ आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण (OSAT) के लिए हैदराबाद में 2850 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की।

Credit: bccl

​इंटेल​

इंटेल ने भारत में लैपटॉप निर्माण में तेजी लाने के लिए घरेलू कंपनियों भगवती प्रोडक्ट्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया, कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया, ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स, पैनाचे डिजीलाइफ, स्माइल इलेक्ट्रॉनिक्स, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी और वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की।

Credit: bccl

​टीडीके कॉर्प​

जापानी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स निर्माता टीडीके कॉर्प ने कहा कि वह भारत में एप्पल आईफोन के लिए लिथियम आयन (ली-आयन) बैटरी सेल का निर्माण करेगी। टीडीके हरियाणा में एक विनिर्माण फेसलिटी स्थापित करेगी।

Credit: bccl

Thanks For Reading!

Next: ये अरबपति जब चाहे दुनिया पर लगा देंगे ब्रेक, गैराज से दिखाए कमाल