May 26, 2023

ये 5 अरबपति ढूढ़ रहे हैं अमर होने का फॉर्मूला, जुकरबर्ग से लेकर जेफ बेजोस तक शामिल

आशीष कुशवाहा

गूगल के को-फाउंडर सर्गी ब्रिन ने 2008 में बताया था कि वो पार्किंसन से पीड़ित हैं

Credit: BCCL

इस बिमारी में ब्रेन सेल्स डैमेज होती हैं जिसके बाद उन्होंने एंटी एजिंग सेल्स पर काम किया

Credit: BCCL

उन्होंने कई कंपनियों में इन्वेस्ट किया जो उम्र रोकने पर काम कर रही हैं

Credit: BCCL

मार्क जुकरबर्ग जानना चाहते हैं कि कैसे हमेशा जिंदा रहा जा सकता है

Credit: BCCL

इसका जवाब देने के लिए उन्होंने 3 मिलियन डॉलर का प्राइज भी रखा है

Credit: BCCL

जेफ बेजोस ने अल्टोस लैब्स में निवेश किया है।

Credit: BCCL

जो सेल की हेल्थ और सेलुलर प्रोग्रामिंग के जरिए रोग, चोट को दूर कर रही है

Credit: BCCL

टेक अरबपति पीटर थिएल ने भी एंटी एजिंग कंपनियों पर करोड़ों रुपये लगाएं हैं

Credit: BCCL

ये एंटी एजिंग कंपनियां यूनिटी बायोटेक्नोलॉजी को टारगेट करने वाली दवाएं बनाती है

Credit: BCCL

लैरी पेज गूगल के को-फाउंडर ने भी रिवर्ज एजिंग पर रिसर्च की थी

Credit: BCCL

करीब 12 हजार करोड़ खर्च के बावजूद उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली

Credit: BCCL

2013 में कैलिफोर्निया लाइफ नाम से एक कंपनी लॉन्च की जिसे कैलिको लैब्स भी कहते हैं

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: ईशा-आकाश-अनंत को कितनी मिलती थी पॉकेट मनी, नीता अंबानी ने फिक्स की थी लिमिट