Dec 21, 2023

ये हैं भारत के सबसे अमीर बच्चे, इतनी बढ़ी दौलत कि लुटाते-लुटाते थक जाएं

Ashish Kushwaha

​रिशद प्रेमजी​

रिशद प्रेमजी विप्रो के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं। इनके पिता अजीम प्रेम जी की दौलत 2 लाख करोड़ रुपये है और इस साल उनकी नेटवर्थ में 32,121 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Credit: Twitter

​अदार पूनावाला​

अदार पूनावाला SII के CEO हैं। इनके पिता सायरस पूनावाला की दौलत 1,43,590 करोड़ रुपये है और इस साल उनकी नेटवर्थ में 25,398 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Credit: Twitter

Loan Against FD

​अनन्या बिड़ला​

अनन्या बिड़ला ने म्यूजिक में करियर बनाया। इनके पिता कुमार मंगलम बिड़ला की दौलत 1,44,420 करोड़ रुपये है और इस साल उनकी नेटवर्थ में 49,800 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Credit: Twitter

​रोशनी नाडर​

रोशनी नाडर HCL टेक की प्रमुख हैं। इनके पिता शिव नाडर की दौलत 2,76,390 करोड़ रुपये है और इस साल उनकी नेटवर्थ में 73,206 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Credit: Twitter

​करन अडाणी​

करन अडाणी पोर्ट एंड सेज के CEO हैं। इनके पिता गौतम अडाणी की दौलत 6,71,130 करोड़ रुपये है और इस साल उनकी नेटवर्थ में 3,27,020 करोड़ रुपये की कमी आई है।

Credit: Twitter

​आकाश अंबानी​

आकाश अंबानी के पास जियो की कमान है। इनके पिता मुकेश अंबानी की दौलत 7,83,520 करोड़ रुपये है और इस साल उनकी नेटवर्थ में 60,258 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Credit: Twitter

​केविन भारती मित्तल​

केविन भारती मित्तल हाइक के CEO हैं। पिता सुनील मित्तल के पास 123,670 करोड़ रुपये है और इस साल उनकी नेटवर्थ में 20,833 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Credit: Twitter

​वनिता मित्तल ​

वनिता मित्तल लक्ष्मी निवास मित्तल की बेटी हैं। पिता लक्ष्मी निवास मित्तल की दौलत 2,02,520 करोड़ रुपये है और इस साल उनकी नेटवर्थ में 25,730 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सोर्स- ब्लूमबर्ग बिलिनियर

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: इंजीनियर मानते हैं इस महिला का लोहा, पति की मौत से उबर बनाए 36000 करोड़