Sep 5, 2023
भारत में आम तौर पर सभी कारपोरेट घरानों में कारोबार अगली पीढ़ी को सौंपा जाता है। अंबानी, अडानी और अजीम प्रेमजी फैमिली में भी यही परंपरा दिखी है।
Credit: BCCL
लेकिन भारत में कुछ ऐसी बिजनेस फैमिली है, जिनके मुखिया ने एक बड़ा साम्राज्य खड़ा किया लेकिन उसे अपने बच्चों को नहीं सौंपा।
Credit: BCCL
सी.ए. दीपक पारेख ने होम फाइनेंस कंपनी HDFC को बनाया और उससे HDFC BANK बना। उसके चेयरमैन और फाउंडर मेंबर में से एक पारेख ने रिटायरमेंट के बाद अपने बच्चों को बैंक और कंपनी की कमान नहीं सौंपी
Credit: BCCL
पारेख के दो बेटे आदित्य पारेख और सिद्धार्थ पारेख हैं। दोनों बेटों वेंचर कैपिटलिस्ट हैं।
Credit: BCCL
कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना उदय कोटक ने की है। अब वह रिटायर हो गए हैं।
Credit: BCCL
उदय कोटक के बेटे जय कोटक हैं, वह कोटक महिंद्रा बैंक से जुड़े हुए हैं। लेकिन उदय कोटक ने बैंक की कमान उन्हें नहीं सौंपी है।
Credit: BCCL
इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने भी अलग परंपरा निभाई है। उन्होंने दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी की कमान अपने बेटे रोहन मूर्ति को नहीं दी ।
Credit: BCCL
रोहन मूर्ति ने अपने पिता की तरह आईटी कंपनी बनाई है। साल 2014 में SOROCO की स्थापना की।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स