Nov 3, 2023

इन अरबपतियों को नहीं पसंद मुंबई-बेंगलुरु की लाइफ, गांव-छोटे शहर में बसाया ऑफिस-घर

Ashish Kushwaha

लोगों में है ये धारणा

लोगों में यह धारणा है कि बड़ी कंपनी के मालिक या CEO मुंबई, बेंगलुरु जैसे बड़े मेट्रो शहरों में रहते हैं।

Credit: Twitter

​छोटे शहर में रहने वाले अरबपति​

लेकिन यहां हम कुछ ऐसे अमीर शख्स से बारे में बता रहे हैं जो छोटे शहर यहां तक कि गांव में रहकर काम करते हैं।

Credit: Twitter

IRFC Dividend

​जॉय अल्लुक्कास​

भारत के 50वें सबसे अमीर शख्स जॉय अल्लुक्कास कोच्चि में रहते हैं और त्रिशूर को कंपनी का मुख्यालय चुना है।

Credit: Twitter

​जॉय अल्लुक्कास की नेटवर्थ​

जॉय अल्लुक्कास की नेटवर्थ फोर्ब्स के मुताबिक 36,520 करोड़ रुपये है। वह ज्वेलरी ब्रांड जॉय अल्लुक्कास के मालिक हैं।

Credit: Twitter

​लुलु इंटरनेशनल के चेयरमैन एमए यूसुफ​

लुलु इंटरनेशनल के चेयरमैन एमए यूसुफ भी कोच्चि में रहते हैं और कंपनी के भारतीय मुख्यालय को भी इसी को चुना है।

Credit: Twitter

​केपी रामास्वामी​

केपीआर मिल के फाउंडर और चेयरमैन केपी रामास्वामी कोयंबटूर में रहते हैं।

Credit: Twitter

​आचार्य बालकृष्ण​

पतंजलि आयुर्वेद के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण लंबे समय से अपेक्षाकृत छोटे शहर, हरिद्वार में रहते हैं।

Credit: Twitter

​श्रीधर वेम्बू​

जोहो कॉर्पोरेशन के फाउंडर और CEO श्रीधर वेम्बू ने अपना ऑफिस तमिलनाडु के एक ग्रामीण शहर तेनकासी में ट्रांसफर कर लिया है वह वहीं रहते भी हैं।

Credit: Twitter

​श्रीधर वेम्बू की नेटवर्थ ​

श्रीधर वेम्बू की नेटवर्थ फोर्ब्स के मुताबिक 39,010 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: न अनुभव बस्सी न कैरीमिनाटी, ये हैं डिजिटल दुनिया के नए सितारे