Jun 19, 2023
ये कंपनियां देती हैं सबसे ज्यादा टैक्स, लिस्ट में अडानी नहीं, टाटा भी हैं पीछे
आशीष कुशवाहावित्त वर्ष 2023 में सरकार को कुल 1.25 लाख करोड़ रुपये का टैक्स मिला
जिसमें एक्सिस बैंक ने 7,702.67 करोड़ रुपये का टैक्स देकर 10वां स्थान हासिल किया
इंडिगो करने जा रहा बड़ी खरीदारीनौवें स्थान पर इंफोसिस रही इसने कुल 9,214 करोड़ रुपये का टैक्स दिया है
कोल इंडिया ने 9,875.87 करोड़ रुपये टैक्स का पेमेंट करके 8वां स्थान हासिल किया
टाटा स्टील 7वें स्थान पर है, जिसने 10,159.77 करोड़ रुपये का टैक्स दिया
छठे स्थान पर ONGC, तेल और प्राकृतिक गैस निगम है, जिसने 10,273.15 करोड़ रुपये का टैक्स दिया
5वें स्थान पर ICICI बैंक है, जिसने 11,793.44 करोड़ रुपये का टैक्स पेमेंट किया है
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने पिछले वित्तीय वर्ष में 14,604 करोड़ रुपये का टैक्स दिया
HDFC बैंक तीसरे स्थान पर है, जिसने 15,349.69 करोड़ रुपये का टैक्स दिया
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 17,648.67 करोड़ रुपये का टैक्स देकर दूसरे नंबर पर रहा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 20,713 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा पेमेंट किया है
सोर्स- ब्लूमबर्ग
Thanks For Reading!
Next: मुकेश अंबानी का रोज का खाना, फेवरेट रेस्टोरेंट बेहद यूनीक, नहीं कर पाएंगे यकीन
Find out More