भारत के चावल के बगैर भूखे मर जाएंगे ये देश,अमीर होकर भी मजबूर​

Prashant Srivastav

Sep 6, 2023

भारत दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक

भारत दुनिया भर में होने वाले चावल ट्रेड में 40 फीसदी हिस्सेदारी रखता है।

Credit: BCCL

निर्यात पर सख्ती

घरेलू बाजार में चावल की बढ़ती कीमतें और कम उत्पादन की आशंका को देखते हुए सरकार ने चावल के निर्यात पर सख्ती कर दी है। जिसका असर दुनिया के कई देशों पर हो रहा है।

Credit: BCCL

सिंगापुर परेशान

भारत ने सिंगापुर में खाद्य सुरक्षा को देखते हुए 50,000 टन निर्यात करने का फैसला किया है।

Credit: iStock

मारीशस को मदद

सिंगापुर की तरह भारत ने मारीशस को 14000 टन चावल निर्यात करने का फैसला किया है।

Credit: BCCL

भूटान को मदद

इसी तरह भूटान को भी 79 हजार टन गौर बासमती चावल निर्यात करने का फैसला किया है।

Credit: BCCL

बासमती चावल सरताज

भारत के चावल की क्वॉलिटी इतनी अच्छी होती है कि दुनिया भर में बासमती चावल की सबसे ज्यादा मांग है।

Credit: BCCL

ईरान निर्भर

बासमती चावल का ईरान बड़ा खरीदार है। और भारत उसे करीब 38 हजार करोड़ रुपये का निर्यात करता है।

Credit: BCCL

महंगाई का डर

भारत द्वारा चावल के निर्यात पर सख्ती किए जाने के बाद दुनिया में महंगाई बढ़ने का डर है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन अरबपतियों ने अपने बच्चों को नहीं सौंपा कारोबार,भारत में नहीं दिखती ऐसी हिम्मत

ऐसी और स्टोरीज देखें