​इन देशों में कमाई की नहीं रहती टेंशन, नहीं लगता इनकम टैक्स, सब-कुछ जीरो

Prashant Srivastav

Jul 25, 2024

कतर

कतर खाड़ी देशों के उन देशों में शामिल है जहां के नागिरकों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है।

Credit: istock

यूएई

यूएई भी इनकम टैक्स नहीं लेने वाले देशों में शामिल है।

Credit: istock

ब्रुनेई

ब्रुनेई कच्चे तेल से संपन्न देश है। ऐसे में वह भी अपने नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं लेता है।

Credit: istock

बहामास

कैरेबियाई द्वीप का देश बहामास भी अपने नागरिकों से कोई इनकम टैक्स नहीं लेता है।

Credit: istock

मोनाको

मोनाको एक छोटा देश है। यह भी इनकम टैक्स नहीं लेता है।

Credit: istock

केमैन आइलैंड

केमैन आइलैंड भी सेफ हैवेन देशों में शामिल है।

Credit: istock

बहरीन

बहरीन भी इनकम टैक्स अपने नागिरकों से नहीं लेता है।

Credit: istock

नारू

नारू भी उन देशों की कैटेगरी में शामिल है, जहां इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भूटान में कितना है सोने और चांदी का रेट, भारत से कम या ज्यादा

ऐसी और स्टोरीज देखें