Feb 23, 2023
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में महंगाई को देखते हुए सैलरी में 9.9 फीसदी की कमी हो जाएगी।
Credit: iStock
श्रीलंका में भी महंगाई का असर दिखेगा और 2023 में लोगों की सैलरी रियल टर्म में 20.5 फीसदी कम हो जाएगी।
Credit: iStock
अर्जेंटीना में सबसे ज्यादा असर होगा और लोगों की सैलरी रियल टर्म में 26.1 फीसदी घट जाएगी।
Credit: iStock
इसी तरह घाना के लोगों की सैलरी रियल टर्म में 11.9 फीसदी घट जाएगी।
Credit: iStock
तुर्किए में भी महंगाई को देखते हुए रियल टर्म में सैलरी 14.4 फीसदी घट जाएगी।
Credit: iStock
भारत उन देशों में हैं जहां महंगाई का असर सबसे कम होगा और रियल टर्म में सैलरी में 4.6 फीसदी का इजाफा होगा।
Credit: iStock
वियतनाम में भी रियल टर्म में 4 फीसदी का इजाफा होगा।
Credit: iStock
रिपोर्ट के अनुसार चीन में महंगाई के आधार पर लोगों की सैलरी में 3.8 फीसदी का इजाफा होगा। (आंकड़े ईसीए इंटरनेशलन की दिसंबर 2022 की रिपोर्ट के अनुसार हैं)
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More