Feb 23, 2023

इन देशों में बढ़ने की जगह घट जाएगी सैलरी,एक चीज ने सबका बिगाड़ा खेल

Prashant Srivastav

पाकिस्तान

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में महंगाई को देखते हुए सैलरी में 9.9 फीसदी की कमी हो जाएगी।

Credit: iStock

श्रीलंका

श्रीलंका में भी महंगाई का असर दिखेगा और 2023 में लोगों की सैलरी रियल टर्म में 20.5 फीसदी कम हो जाएगी।

Credit: iStock

अर्जेंटीना

अर्जेंटीना में सबसे ज्यादा असर होगा और लोगों की सैलरी रियल टर्म में 26.1 फीसदी घट जाएगी।

Credit: iStock

घाना

इसी तरह घाना के लोगों की सैलरी रियल टर्म में 11.9 फीसदी घट जाएगी।

Credit: iStock

तुर्किए

तुर्किए में भी महंगाई को देखते हुए रियल टर्म में सैलरी 14.4 फीसदी घट जाएगी।

Credit: iStock

भारत में इजाफा

भारत उन देशों में हैं जहां महंगाई का असर सबसे कम होगा और रियल टर्म में सैलरी में 4.6 फीसदी का इजाफा होगा।

Credit: iStock

वियतनाम

वियतनाम में भी रियल टर्म में 4 फीसदी का इजाफा होगा।

Credit: iStock

चीन

रिपोर्ट के अनुसार चीन में महंगाई के आधार पर लोगों की सैलरी में 3.8 फीसदी का इजाफा होगा। (आंकड़े ईसीए इंटरनेशलन की दिसंबर 2022 की रिपोर्ट के अनुसार हैं)

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: करोड़पति बनने का आसान फॉर्मूला, बस हर महीने करें ये काम