Sep 21, 2023
कनाडा में 40 फीसदी विदेश छात्र भारतीय है। और उनके जरिए उसे करीब 40 हजार करोड़ रुपये की साल 2021 में आय हुई थी। इनकी नाराजगी भारी पड़ेगी।
Credit: iStock
स्टीव गुप्ता कनाडा के होटल टायकून हैं। उनके पास हिल्टन, मैरियट, हॉली डे इन जैसे होटल की चेन हैं। कनाडा उनकी नारागजी बर्दाश्त नहीं कर सकता है।
Credit: BCCL
बॉब सिंह ढिल्लन कनाडा के रियल एस्टेट किंग हैं। साल 2020 तक कंपनी ने करीब 10 हजार अपार्टमेंट बनाए थे। ऐसे में रियल एस्टेट सेक्टर की चाबी उनके पास है।
Credit: BCCL
प्रेम वाट्सा के पास करीब 1.46 लाख करोड़ का कारोबार है। उनकी कंपनी का नाम फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग है। और वह कनाडा में सबसे अमीर भारतीयों में से एक हैं।
Credit: BCCL
ट्रैवल सेक्टर में सुरजीत बामरा ने धाक जमा रखी है। स्काईलिंक ग्रुप पूरे उत्तरी अमेरिका में अच्छी खासी साख रखता है।
Credit: iStock
वासु चैनचलानी कनाडा के बड़े इन्वेस्टर्स हैं। वह स्टार्ट अप से लेकर दिग्गज कंपनियों में निवेश करते हैं। वह सिगमा ग्रुप के फाउंडर है।
Credit: BCCL
बरज ढाहन सैंडहर्स्ट ग्रुप के मालिक हैं। वह कनाडा के रियल एस्टेट सेक्टर के प्रमुख कारोबारी हैं। और उन्होंने बड़े पैमाने पर निवेश कर रखा है
Credit: BCCL
रमेश चोटाई फार्मा सेक्टर के बड़े दिग्गज हैं। उन्होंने ब्रोमेड फॉर्मास्युटिकल की स्थापना की है।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स